ढिबरा खनन में लगी एक जेसीबी, तीन शक्तिमान जब्त

वन क्षेत्र में अवैध रूप से ढिबरा, माइका उत्खनन के खिलाफ मंगलवार देर रात वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की़ वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर कोडरमा वन्य प्राणी प्रक्षेत्र अंतर्गत इंदरवा, चितरपुर और लोमचांची जंगल में छापामारी अभियान चलाया गया़ वन विभाग और पुलिस टीम द्वारा चलाये गये उक्त अभियान की भनक लगते ही अवैध उत्खनन में लगे लोग फरार होने में सफल रहे़

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 9:08 PM

कोडरमा बाजार. वन क्षेत्र में अवैध रूप से ढिबरा, माइका उत्खनन के खिलाफ मंगलवार देर रात वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की़ वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर कोडरमा वन्य प्राणी प्रक्षेत्र अंतर्गत इंदरवा, चितरपुर और लोमचांची जंगल में छापामारी अभियान चलाया गया़ वन विभाग और पुलिस टीम द्वारा चलाये गये उक्त अभियान की भनक लगते ही अवैध उत्खनन में लगे लोग फरार होने में सफल रहे़ हालांकि, इस दौरान तीन शक्तिमान और एक जेसीबी को जब्त किया गया़ वन क्षेत्र पदाधिकारी रामबाबू कुमार ने बताया कि अवैध उत्खनन में शामिल लोगों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी़ छापामारी टीम में प्रभारी वनपाल उस्मान अंसारी, छत्रपति शिवाजी, दुर्गा महतो, गोपाल यादव और पुलिस बल शामिल था़ अवैध उत्खनन को लेकर उमेश यादव ढेबुआडीह, द्वारिका साव, उमेश साव लोकाई व राहुल साव लोकाई, दिलचंद कुमार साव लोकाई, विजय यादव चितरपुर, महेश यादव व विनोद साव इंदरवा को नामजद आरोपी बनाया गया है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version