शिप्रा एक्सप्रेस से गिर कर एक यात्री की मौत
कोलकाता गये थे और आज लौट रहे थे़
कोडरमा. धनबाद-गया रेलखंड पर कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर चलती ट्रेन संख्या 22912 शिप्रा एक्सप्रेस से गिर कर एक यात्री की मौत हो गयी. उसकी पहचान 42 वर्षीय अमित कुमार के रूप में की गयी. वह ट्रेन से उतरने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आ गया. घटना की सूचना मिलते ही नाइट ड्यूटी में तैनात एसआई एनएन खान व स्टेशन मास्टर घटना स्थल पर पहुंचे और शव को रेल लाइन पर से हटाया़ मृतक यात्री के पास से दो मोबाइल व एक पीठू बैग, एक डायरी तथा कुछ कपड़ा बरामद किया गया़ मृतक के भाई सुमित कुमार के नंबर पर उन्हें घटना की जानकारी दी गयी़ उन्होंने बताया कि उनका भाई 42 वर्षीय अमित कुमार (पिता अजय ठाकुर) दूधीमाटी, कोडरमा के रहने वाला है़ं वे कोलकाता गये थे और आज लौट रहे थे़