कुट्टी काटने की मशीन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

तिलैया थाना क्षेत्र के डोइंयाडीह में रविवार की सुबह बिजली चालित कुट्टी काटने की मशीन की चपेट में आने से 42 वर्षीय अनिल साव (पिता हरी साव) की मौत हो गयी़

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 9:45 PM

कोडरमा बाजार. तिलैया थाना क्षेत्र के डोइंयाडीह में रविवार की सुबह बिजली चालित कुट्टी काटने की मशीन की चपेट में आने से 42 वर्षीय अनिल साव (पिता हरी साव) की मौत हो गयी़ जानकारी के अनुसार अनिल साव अपने घर के समीप कुट्टी मशीन से पुआल काट कर रहा था़ इसी दौरान वह फिसल कर मशीन की चपेट में आ गया़ हादसे में अनिल का एक हाथ कट गया. परिजन आनन-फानन में उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया़

टैंकर व ट्रक में टक्कर, चालक घायल

कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत लख्खीबागी के समीप शनिवार रात टैंकर और ट्रक के बीच टक्कर हो गयी. हादसे में टैंकर चालक जयनगर निवासी 30 वर्षीय रवि यादव (पिता बिरजू यादव) गंभीर रूप से घायल हो गया़ जानकारी के मुताबिक कोडरमा से झुमरीतिलैया की ओर जा रहा टैंकर लख्खीबागी पार्क के समीप ट्रक से टकरा गया. टक्कर से टैंकर चालक गाड़ी में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया़ काफी मशक्कत से चालक को टैंकर से निकाल कर सदर अस्पताल भेजा गया.

घाटी में छड़ लदा ट्रक पलटा, तीन घायल

कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत नौवांमाइल घाटी के समीप पत्थर से टकरा कर छड़ लदा ट्रक पलट गया. हादसे में ट्रक चालक, खलासी और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक छड़ लदा ट्रक बंगाल से कोडरमा होते हुए बिहार की ओर जा रहा था़ इसी क्रम में पत्थर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में बिहार के गोपालगंज निवासी चंद्र मोहन कुमार, सलमान खान और सफी आलम घायल हो गये. हाइवे पेट्रोलिंग पुलिस ने तीनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version