Loading election data...

पटवन के दौरान करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत

प्राथमिक उपचार के बाद कोडरमा रेफर कर दिया़

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 9:12 PM

सतगावां. मरचोई पंचायत के थनाही में एक युवक की गुरुवार को करंट लगने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान सुरेश राजवंशी (पिता स्व प्रसादी राजवंशी) के रूप में हुई है़ बताया जाता है कि सुरेश अपने खेत में सिंचाई कर रहा था़ इसी दौरान उसे करंट लगा गया़ परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां ले गये, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कोडरमा रेफर कर दिया़ कोडरमा में उसकी मौत हो गयी. ढिबरा लोड दो शक्तिमान वाहन जब्त झुमरीतिलैया. गझंडी से पुलिस ने ढिबरा लोड दो शक्तिमान वाहन को जब्त किया है़ पुलिस जब्त वाहनों को लेकर नामजद अभियुक्तों के साथ ही अन्य को आरोपी बनाने की तैयारी में है़ बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की़ मारपीट के मामले में दो गिरफ्तार सतगावां. पुलिस ने मारपीट के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ दो दिन पूर्व बुधवार को ग्राम डुमरी में मारपीट मामले को लेकर दोनों ओर से थाने में आवेदन दिया गया था़ कांड संख्या 33/024 एवं 34/024 के प्राथमिकी अभियुक्त मनोज प्रसाद यादव (पिता हरि राउत) और दूसरे कांड संख्या के आरोपी रोहित कुमार (पिता अशोक प्रसाद यादव) दोनों ग्राम डुमरी निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ कई अन्य अभियुक्त फरार हैं. ट्रेन से 47 बोतल शराब जब्त, एक युवक गिरफ्तार झुमरीतिलैया. आरपीएफ कोडरमा ने अंग्रेजी शराब की खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है़ आरोपी की पहचान 18 वर्षीय निगम कुमार( पिता सत्येंद्र चौधरी, निवासी प्राणपुर तरवां गया) के रूप में हुई है़ जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव को देखते हुए निरीक्षक प्रभारी जवाहर लाल जवानों के साथ कोडरमा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 18626 अप हटिया-पूर्णिया कोर्ट सुपर एक्सप्रेस के आगमन के बाद जांच कर रहे थे़ इस दौरान उक्त गाड़ी के साधारण कोच में एक युवक को संदिग्ध अवस्था में देखा गया़ संदेह होने पर उससे पूछताछ करते हुए जांच की गयी, तो बैग में 47 बोतल रॉयल स्टैग प्रीमियम व्हिस्की बरामद हुआ़ गिरफ्तार युवक व बरामद शराब को उत्पाद विभाग कोडरमा को सौंप दिया गया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version