डोमचांच : किसान सेवा समिति के नाम पर फर्जी संस्था बनाकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने के आरोपी बिगहा फुलवरिया निवासी अजय कुमार सुमन (पिता गोविंद प्रसाद मेहता)को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार अजय ने फर्जी संस्था बनाकर खुद को डायरेक्टर घोषित करते हुए ट्रैक्टर महिंद्रा 475 व कृषि यंत्र, दस पीस बकरी, हरेक पंचायत में तीन-तीन डीप बोरिंग, तालाब, दस गाय आदि दिलाने का झांसा देकर प्रत्येक लाभुक से दो-दो लाख रुपये की ठगी की थी.
उसने हजारीबाग, चतरा व कोडरमा के कई लोगों से लाखों रुपये इसके नाम पर लिये. बाद में किसी को कुछ मिला नहीं. परेशान होकर लोगों ने शिकायत करना शुरू किया तो हजारीबाग के इचाक प्रखंड निवासी सह युवा समाजसेवी गौतम कुमार ने तत्कालीन डीसी, पुलिस अधीक्षक, जिला कृषि पदाधिकारी के साथ ही मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री को लिखित आवेदन सौंपा था.
आवेदन में कहा गया था कि अजय सुमन फेसबुक के जरिये लोगों से लाभ दिलाने का बात करता है. इसके बाद वह जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा निर्गत फॉर्म व लोन फॉर्म भरवा कर एक किसान सेवा समिति के नाम पर फर्जी स्वीकृति पत्र प्रदान करता है. प्रमाण पत्र देते समय वह पैसा ले लेता फिर वह पंद्रह दिन के अंदर सारे उपकरण दिलाने की बात करता. समय बीत जाने के बाद वह किसी तरह टाल मटोल करता.
सुमन कुमार की फर्जी मानसिकता को देखकर सभी लाभुकों ने अपने-अपने तरीके से आवेदन वरीय पदाधिकारी को भी सौंपा. मामले को लेकर डोमचांच थाना में सात जून 2019 को कांड संख्या 37/19 धारा 120बी, 406, 418, 420, 417, 504, 506 भादवि के तहत दर्ज किया गया था. पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए अजय कुमार सुमन को गिरफ्तार कर लिया.
Post by : Pritish Sahay