कोडरमा : ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन व ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम के संयुक्त तत्वावधान में 23 अगस्त को भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति की संभावनाओं व आशंकाओं पर आॅनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम की निदेशक एवं प्राचार्या डॉ संजीता कुमारी ने बताया कि विनोबा भावे विवि हजारीबाग के कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव मुख्य संरक्षक के रूप में, डॉ अजीत कुमार सिन्हा, उपकुलपति विभाविवि व डॉ बंशीधर प्रसाद रुखियार, कुलसचिव विभाविवि हजारीबाग बतौर संरक्षक संगोष्ठी में भाग लेंगे.
वहीं मुख्य वक्ता के रूप में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विवि लखनऊ के शिक्षा शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार झा मौजूद रहेंगे. संगोष्ठी के लिए लगभग दो हजार प्राचार्य, संकायाध्यक्ष, शिक्षकों, छात्राध्यापकों, शिक्षक-प्रशिक्षकों, शोधार्थियों, सामाजिक चिंतकों, गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारियों व विद्यार्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है.
संगोष्ठी को सफल बनाने में कॉलेज के निदेशक द्वय मनीष कपसिमे, अविनाश सेठ, आयोजन सचिव प्रो. सीएन झा, संयोजक मोहित कुमार तिवारी, समन्वयक प्रो. सौरभ शर्मा, ग्रिजली विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता, नीरज कुमार एवं समस्त प्राध्यापकगण आदि लगे है.
Post by : Pritish Sahay