16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तकनीकी वजह से कोडरमा के रास्ते कई ट्रेनों का परिचालन निरस्त

परिहार्य तकनीकी कारणों की वजह से कोडरमा के रास्ते कई ट्रेनों का परिचालन निरस्त रहेगा. ट्रेन निरस्त होने से शादी विवाह और कुंभ जाने वाले को दूसरा विकल्प ढूंढना पड़ रहा है.

झुमरीतिलैया. अपरिहार्य तकनीकी कारणों की वजह से कोडरमा के रास्ते कई ट्रेनों का परिचालन निरस्त रहेगा. ट्रेन निरस्त होने से शादी विवाह और कुंभ जाने वाले को दूसरा विकल्प ढूंढना पड़ रहा है. गाड़ी संख्या 12802 नयी दिल्ली पुरी एक्सप्रेस 30 जनवरी से चार फरवरी तक, 22307 हावड़ा बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 30 जनवरी तक, 12815 पुरी आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 27 जनवरी तक, 12311 हावड़ा–कालका एक्सप्रेस 26 जनवरी से 31 जनवरी तक, 18309 सम्बलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 25 जनवरी तक, 12942 आसनसोल–भावनगर पारसनाथ एक्सप्रेस 30 जनवरी तक,12307 हावड़ा–जोधपुर एक्सप्रेस 4 फरवरी तक निरस्त रहेगी. यह जानकारी धनबाद रेल मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने दी.

चिचाकी स्टेशन पर तीन ट्रेनों का अस्थायी ठहराव पांच से

झुमरीतिलैया. उर्स को लेकर पांच से 19 फरवरी तक श्रद्धालुओं के सुविधाजनक आवागमन को लेकर चिचाकी स्टेशन पर तीन जोड़ी गाड़ियों का दो मिनट के लिए अस्थायी ठहराव दिया जायेगा. उक्त जानकारी धनबाद रेल मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक अमरेश कुमार ने दी है. 18625 पूर्णियांकोर्ट–हटिया एक्सप्रेस 15:12 बजे से 15:14 तक, 18626 हटिया-पूर्णियांकोर्ट एक्सप्रेस 10:15 से 10:17, 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 18:04 से 18:06, 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 08:44 से 08:46 तक, 13307 धनबाद –फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस 22:52 बजे से 22:54 तक, 13308 फिरोजपुर धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस 03:05 से 03:07 बजे तक अस्थायी ठहराव होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें