स्वास्थ्य उप केंद्र के नये भवन के लिए चार किमी दूर स्थल चयन का विरोध

प्रखंड में हिरोडीह स्वास्थ्य उप केंद्र के नये भवन के निर्माण के लिए चार किलोमीटर दूर स्थल चयन किये जाने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है़ ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सीओ सारांश जैन ने राजनीतिक दबाव में स्थल चयन किया गया है़

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 8:07 PM

जयनगर. प्रखंड में हिरोडीह स्वास्थ्य उप केंद्र के नये भवन के निर्माण के लिए चार किलोमीटर दूर स्थल चयन किये जाने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है़ ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सीओ सारांश जैन ने राजनीतिक दबाव में स्थल चयन किया गया है़ जहां स्थल चयन किया गया है, वहां से ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ लेने में काफी परेशानी होगी़ आवागमन की सुविधा भी नहीं है़ उल्लेखनीय है कि फिलहाल यह स्वास्थ्य उपकेंद्र हिरोडीह पंचायत के बगल में चल रहा है. इस भवन का निर्माण 1967 में हुआ था़ बाद में भवन जर्जर होने पर 1999 में पंचायत विभाग के 15वें वित्त आयोग की तीन लाख की राशि से नया भवन बनाया गया था़ इसी परिसर में पंचायत भवन, तहसील कचहरी, मध्य विद्यालय भी संचालित है़ यहां भूमि उपलब्ध होने के बावजूद दूसरी जगह स्थल चयन किया गया है़ ग्रामीणों ने उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से पुराने स्वास्थ्य उपकेंद्र के पास भवन निर्माण की मांग की है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version