झुमरीतिलैया. धार्मिक संस्था श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में अड्डी बंगला स्थित माहेश्वरी भवन में भजन-कीर्तन का आयोजन किया़ इसकी शुरुआत यजमान विनोद पोद्दार और उनकी पत्नी सुनीता पोद्दार ने की़ पूजा गौतम पांडेय द्वारा संपन्न करायी गयी. मौके पर धनबाद के पंकज मोदी गर्ग बाबा आज थाने आनो है… कोडरमा से धीरज पांडेय खाटू बुलाता रहे और मैं आता रहूं… नवीन पांड्या श्याम बाबा तेरे पास आया हूं चरणों में अरदास लाया हूं…,खाटू आने जाने का ऐलान कर दिया, दरवाजे पर जय श्री श्याम लिख दिया… जैसे भजन से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम में गिरधारी सोमानी, श्याम मित्र मंडल के सदस्य बृजमोहन खटोर, दीपक बसंत, सुरेश पच्चीसिया, पंकज तर्व, विमल पच्चीसिया, नीतिश गुप्ता, आशीष कुमार, ज्योतिष कुमार, संजय सूद, विनोद पिलानिया, विवेक सहल, दीपेश जेठवा, अमित गुप्ता, रवि राज, बंटी अग्रवाल, अश्विनी राजगढ़िया, गिरिधारी फतेहसरिया, विकास वैश्यकियार, राजेश शर्मा, संतोष सिंदुरिया, मोहित छाबड़ा, जितेंद्र मालाकार, सुधीर गुटगुटिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है