कैरियर काउंसलिंग का आयोजन

मॉडर्न पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए अरका जैन यूनिवर्सिटी जमशेदपुर द्वारा विशेष करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया़

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 8:22 PM
an image

19कोडपी14कांउसलिंग में शामिल विद्यार्थी़

प्रतिनिध

झुमरीतिलैया. मॉडर्न पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए अरका जैन यूनिवर्सिटी जमशेदपुर द्वारा विशेष करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया़ सत्र का उद्देश्य छात्रों को उनके करियर के प्रति जागरूक करना और विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध संभावनाओं की जानकारी प्रदान करना था़ कार्यक्रम में अरका जैन यूनिवर्सिटी के सहायक प्रबंधक सुमित कुमार, करियर काउंसलर प्रशांत सिंह और एडमिशन काउंसलर बिश्वजीत सिंह उपस्थित थे़ सत्र के दौरान छात्रों को उच्च शिक्षा और विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी. विशेषज्ञों ने छात्रों को उनकी रुचियों और क्षमताओं के आधार पर सही दिशा चुनने के लिए प्रेरित किया़ उन्होंने शिक्षा के वर्तमान रुझानों और अवसरों पर भी प्रकाश डाला़ कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल के प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार ने छात्रों को संबोधित किया़ उन्होंने छात्रों को अपने करियर की योजना बनाने के लिए इन सत्रों के महत्व पर जोर दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं यह सत्र छात्रों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध हुआ, जिसने उन्हें उनके करियर को लेकर नई दिशा और दृष्टिकोण प्रदान किया़ स्कूल प्रबंधन ने अरका जैन यूनिवर्सिटी की पूरी टीम को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version