मरकच्चो में 12 हजार रुपये रिश्वत लेते पंचायत सेवक गिरफ्तार, कूप निर्माण के लिए मांग रहा था घूस

Jharkhand news, Koderma news : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) हजारीबाग की टीम ने शुक्रवार (3 जुलाई, 2020) को प्रखंड के दशारोखुर्द पंचायत के पंचायत सेवक विजय कुमार शर्मा पिता रघुनंदन शर्मा निवासी बगरीडीह डोमचांच को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. पंचायत सेवक मनरेगा योजना के कूप निर्माण के बदले में राशि भुगतान को लेकर 12 हजार रुपये की घूस ले रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2020 8:41 PM
an image

Jharkhand news, Koderma news : मरकच्चो (कोडरमा) : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) हजारीबाग की टीम ने शुक्रवार (3 जुलाई, 2020) को प्रखंड के दशारोखुर्द पंचायत के पंचायत सेवक विजय कुमार शर्मा पिता रघुनंदन शर्मा निवासी बगरीडीह डोमचांच को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.

पंचायत सेवक मनरेगा योजना के कूप निर्माण के बदले में राशि भुगतान को लेकर 12 हजार रुपये की घूस ले रहा था. निगरानी की टीम ने दोपहर में उसे प्रखंड परिसर में बने सरकारी आवास से ही गिरफ्तार किया. इसके बाद टीम उसे अपने साथ लेकर हजारीबाग ले गयी.

Also Read: कोडरमा में बिना मास्क पहने लोग और दुकानदार मिले, तो होगा मामला दर्ज, अब भी बरतें सावधानी

दशारो पंचायत के खैरोन निवासी छोटू महतो पिता स्वर्गीय प्रेम महतो ने निगरानी को शिकायत की थी कि उनका गांव के ही जमीन पर 12 गुणा 35 फीट के कूप निर्माण की स्वीकृति मनरेगा योजना के तहत मिली है. इसकी कुल लागत राशि तीन लाख 57 हजार रुपये है.

योजना में प्लास्टर का कार्य अभी बाकी है, जबकि अब तक 2.60 लाख रुपये का भुगतान हो चुका है. बाकी की राशि के भुगतान के लिए पंचायत सेवक द्वारा 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गयी थी. बात 12 हजार रुपये में तय हुआ.

निगरानी द्वारा बताये गये निर्देश के अनुसार शिकायतकर्ता शुक्रवार को रिश्वत की रकम देने पंचायत सेवक के सरकारी आवास पहुंचा, जहां पहले से ट्रैप लगाकर मौजूद निगरानी की टीम ने पंचायत सेवक को गिरफ्तार कर लिया. पूरे मामले को लेकर हजारीबाग निगरानी थाना में कांड संख्या 4/20 दर्ज किया गया है.

Posted By : Samir ranjan.

Exit mobile version