कोडरमा के लख्खीबागी में 97 लाख की लागत से बनेगा पार्क, हुआ शिलान्यास, ये चीजें लोगों को करेंगी आकर्षित
जिला मुख्यालय से सटे लख्खीबागी में भी जल्द पार्क की सुविधा उपलब्ध होगी. सोमवार को जिला परिषद प्रधान शालिनी गुप्ता ने 97 लाख 31 हजार रुपये की लागत से बनने वाले पार्क का शिलान्यास किया.
कोडरमा : जिला मुख्यालय से सटे लख्खीबागी में भी जल्द पार्क की सुविधा उपलब्ध होगी. सोमवार को जिला परिषद प्रधान शालिनी गुप्ता ने 97 लाख 31 हजार रुपये की लागत से बनने वाले पार्क का शिलान्यास किया. जिला परिषद डाक बंगला की भूमि के एक बड़े भाग में इस पार्क का निर्माण कराया जाना है. पार्क में वाटर फाउंटेन के साथ झूला की भी व्यवस्था रहेगी.
शालिनी गुप्ता ने बताया कि 15वें वित्त आयोग मद की राशि से इस पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. जल्द ही इस जगह पर मार्केट कांप्लेक्स का भी निर्माण कराया जायेगा. पार्क और मार्केट के बनने से लोगों को सुविधाएं मिलेंगी, तो वहीं कई लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा. मौके पर डीडीसी लोकेश मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ डीपी सक्सेना, डीपीआरओ पारस यादव, जिला अभियंता रामजी प्रसाद, संजीव समीर, सुशील अग्रवाल, अजीत वर्णवाल, सुंदर सोनी आदि मौजूद थे.