24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा: टैलेंट हंट ओलिंपियाड व ओपन डे में प्रतिभागियों ने दिखायी प्रतिभा

प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष श्रेया केडिया ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से बच्चों को आइक्यू बढ़ाने का एक शानदार अवसर मिलता है. मौके पर ग्रिज़ली विद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.

प्रतिनिधि, कोडरमा

मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा द्वारा टैलेंट हंट ओलिंपियाड प्रतियोगिता एवं ओपन डे का आयोजन ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम में किया गया़ इस ओलिंपियाड प्रतियोगिता में कोडरमा जिले के विभिन्न विद्यालयों की कक्षा एलकेजी से कक्षा पंचम तक के 150 छात्रों ने भाग लिया़ कक्षा एलकेजी एवं यूकेजी के लिए ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल और कक्षा प्रथम से पंचम तक के छात्रों के लिए मल्टीपल च्वाइस सवाल के रूप में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इससे पूर्व ग्रिज़ली विद्यालय की उप प्राचार्या अंजना कुमारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन अभिभावक एवं स्कूल प्रबंधन के बीच एक सामंजस्य स्थापित करने में मददगार साबित होते है़ं प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष श्रेया केडिया ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से बच्चों को आइक्यू बढ़ाने का एक शानदार अवसर मिलता है़ मौके पर ग्रिज़ली विद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.

संस्कृति एवं ग्रुप द्वारा स्वागत गान, रिद्धि एवं ग्रुप द्वारा स्वागत नृत्य, आदित्य एवं ग्रुप द्वारा योगा नृत्य, आरोही एवं ग्रुप द्वारा समूह नृत्य, प्राइमरी के छात्रों द्वारा कविता पाठ, स्किट ओन फ़ूड, फॉरेस्ट आवर रियल वेल्थ, स्टोरी नरेशन जैसे मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ वहीं अभिभावकों के लिए विद्यालय के छात्रों द्वारा स्कूल विजिट का भी आयोजन किया गया. टैलेंट हंट ओलिंपियाड प्रतियोगिता में कक्षा एलकेजी से अर्पिता शर्मा, कक्षा यूकेजी से भाव्या कुमारी, कक्षा प्रथम से कृतिका कुमारी, कक्षा द्वितीय से सत्यम राज, कक्षा तृतीय से वंश केडिया, कक्षा चतुर्थ से मिस्बाहुल हक एवं कक्षा पंचम से उज्ज्वल कुमार कश्यप विजेता बने़ सभी विजेताओं को पुरस्कार स्वरुप स्पोर्ट्स साइकिल अतिथियों द्वारा दी गयी.

मौके पर ग्रिज़ली विद्यालय के निदेशक मनीष कपसिमे, अविनाश सेठ, शुभा कपसिमे, सीइओ प्रकाश गुप्ता, सीइओ तनिष्क सेठ, ग्रिज़ली पब्लिक स्कूल की प्राचार्या नीरजा, ग्रिज़ली विद्यालय की उप प्राचार्या अंजना कुमारी, मारवाड़ी युवा मंच, प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष श्रेया केडिया, सचिव सारिका लड्ढा, उपाध्यक्ष नेहा हिसारिया, कोषाध्यक्ष गुंजन अग्रवाल, सदस्य स्वेता, नेहा जैन, मिनी हिसारिया, स्नेहा खेतान मौजूद थे़ कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रिज़ली विद्यालय के प्रशासक अशरफ खान, संयोजक विजय कुमार सिंह, जितेंद्र चौधरी, बीडी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, तुषार रॉय चौधरी, प्रीति जगनानी, स्टूडेंट सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार, सीसीए संयोजक पंकज उपाध्याय, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर सुनील साव कार्यक्रम प्रभारी अभिजीत आनंद, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी, छात्र नीरज कुमार,

भुवन मयंक, कन्हैया शर्मा, रानी कुमारी, सिद्धि कुमारी, अनुश्री, श्रेया रानी, पुष्कर वाड़ेकर, सौम्य जैन, संस्कृति जैन, ऐश्वर्य, क्रांति दक्ष, जैना जैन, अनमोल कुमार, कुमारी ख़ुशी, आरुषि, अर्श कुमार, शिशु कुमार, रामानुज कुमार, अनुराग कुमार, जिमी कुमार, पुष्कर कुमार, शुभम कुमार, चिराग झा, पियूष कुमार, हर्ष राज, विक्रम कुमार, विकाश कुमार मेहता, चन्दन कुमार मेहता, शशि कुमार मंडल, सुधांशु कुमार, राज शेखर, आशीष कश्यप, नमन सास्वत, प्रिंस कुमार, शौर्य कुमार, जय प्रकाश, रेवंत जायसवाल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी संचालन छात्रा अनन्या राज कश्यप व रागिनी ने संयुक्त रूप से किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें