कोहरे को लेकर रेलवे लाइन पर गश्ती बढ़ी
झुमरीतिलैया ठंड के मौसम में बढ़ते कोहरे को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर और धनबाद रेल मंडल के अधिकारियों ने कोडरमा-गया रेलखंड का निरीक्षण किया़
कोडरमा़ झुमरीतिलैया ठंड के मौसम में बढ़ते कोहरे को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर और धनबाद रेल मंडल के अधिकारियों ने कोडरमा-गया रेलखंड का निरीक्षण किया़ इस दौरान रेलवे ने कोहरे में सुरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किया. हाजीपुर से पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य परिचालन प्रबंधक बीके दास, उप मुख्य परिचालन प्रबंधक एमके रंजन और धनबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (योजना) धीरज कुमार ने गझंडी से लेकर मानपुर तक के विभिन्न स्टेशनों जैसे गझंडी, बंधुआ, टनकुप्पा, पहाड़पुर और गुरपा का दौरा किया़ कोहरे के दौरान ट्रेनों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए घाट सेक्शन में ऑटोमेटिक सिग्नल प्रणाली में हर दो किलोमीटर पर फॉग सिग्नल लाइट की व्यवस्था की है. अधिकारियों ने कहा कि अगर कोहरा ज्यादा हो तो ट्रेन के लोको पायलट विवेकानुसार गति सीमा कम करके ट्रेनों का संचालन करें. कोहरे और ठंड को देखते हुए रेलवे ने रेलवे लाइन पर गश्ती बढ़ा दी है़ रेलवे कर्मी दिन-रात सेक्शन में रेलवे लाइन की जांच कर रहे हैं, ताकि किसी भी तकनीकी समस्या की सूचना तुरंत नजदीकी रेलवे स्टेशन को दी जा सके़ यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि ठंड के कारण रेलवे लाइन में होनेवाली संभावित समस्याओं को समय पर ठीक किया जा सके और यात्री सुरक्षा में कोई चूक न हो़
अधिकारियों ने लिया स्टेशनों का जायजा
निरीक्षण के क्रम में रेलवे अधिकारियों ने स्टेशन प्रबंधकों और कर्मचारियों के साथ बैठक की़ इस दौरान एम. के. सिन्हा, विकास चंद्र यादव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे़ उन्होंने स्थानीय स्तर पर किसी भी तकनीकी समस्या को तुरंत सुलझाने और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर जोर दिया़ रेलवे की यह पहल कोहरे और ठंड के बावजूद सुरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने में मील का पत्थर साबित होगी़ यात्रियों को बेहतर सुविधा और भरोसा दिलाने के लिए रेलवे की यह सक्रियता सराहनीय है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है