पर्यटक स्थलों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे : डीसी

समाहरणालय सभागार में बुधवार को डीसी मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की कार्यकारिणी निकाय की बैठक हुई़

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 9:00 PM

कोडरमा. समाहरणालय सभागार में बुधवार को डीसी मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की कार्यकारिणी निकाय की बैठक हुई़ मौके पर जिला पर्यटन पदाधिकारी कैलाश राम ने विभाग से पर्यटकीय विकास के लिए वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2023-24 के बीच प्राप्त आवंटन के बारे में बताया. साथ ही प्राप्त आवंटन के विरुद्ध कोडरमा जिलांतर्गत पर्यटन विकास के लिए ली गयी योजनाओं की जानकारी दी़ उन्होंने चंचला धाम के रास्ते का सुदृढ़ीकरण, पेयजल व्यवस्था, तिलैया डैम के सौंदर्यीकरण, वृंदाहा जल प्रपात का सुदृढ़ीकरण, करमा बाबा धाम के रास्ते का सुदृढ़ीकरण तथा पेयजल व्यवस्था, घोड़सिमर मंदिर का मरम्मत व सौंदर्यीकरण, झील रेस्टोरेंट के समीप एडवेंचर पार्क निर्माण समेत अन्य पर्यटन स्थलों के विकास के लिए योजनाएं क्रियान्वित किये जाने की जानकारी दी़ इस पर उपायुक्त ने पर्यटन स्थलों के विकास के लिए किये जा रहे कार्यों को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया़ उन्होंने चंदवारा प्रखंड अंतर्गत एडवेंचर पार्क का निर्माण कार्य तथा निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद उसके रखरखाव और संचालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया़ साथ ही इको टूरिज्म को बढ़ावा देने, पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए तिलैया डैम व उरवां में फ्लोटिंग जेटी प्रोजेक्ट के तहत प्रस्ताव तैयार करने, वृदांहा जल प्रपात और पेट्रो जल प्रपात को पर्यटन स्थल के रूप में और विकसित करने के लिए योजना तैयार करने का निर्देश दिया़ उपायुक्त ने पर्यटन क्षेत्र में साइनेज लगाने की भी बात कही़ इसके अलावा पर्यटक स्थलों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा़ उन्होंने पर्यटन स्थलों पर अपशिष्ट पदार्थ के प्रबंधन को लेकर योजना बनाने की बात कही़ इस अवसर पर डीएफओ सौमित्र शुक्ला, डीडीसी ऋतुराज, डीटीओ विजय कुमार सोनी, प्रशासक नगर पंचायत कोडरमा व झुमरीतिलैया नगर पर्षद व अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version