नगर पंचायत क्षेत्र में समस्याओं से जूझ रहे हैं लोग

पंचायती राज व्यवस्था से अलग कर डोमचांच नगर पंचायत का गठन हुए वर्षों बीत गये हैं, पर कई इलाकों की तस्वीर आज भी बदहाल है. लोग सड़क, नाली, लाइट आदि समस्याओं से आज भी जूझ रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 8:55 PM

डोमचांच. पंचायती राज व्यवस्था से अलग कर डोमचांच नगर पंचायत का गठन हुए वर्षों बीत गये हैं, पर कई इलाकों की तस्वीर आज भी बदहाल है. लोग सड़क, नाली, लाइट आदि समस्याओं से आज भी जूझ रहे हैं. समस्याओं का समाधान नहीं होने से लोगों में रोष है. नगर पंचायत क्षेत्र के कोडरमा जमुआ मुख्य मार्ग स्थित मेहता भवन के समीप नाली की स्थिति जर्जर होने से नाली का पानी सड़क पर बहता रहता है़ कई जगहों पर नाली जर्जर है़ वहीं कई जगहों पर नाली की सफाई नहीं होने से नाली जाम की स्थिति बनी हुई है. नागरिक सुविधाओं के साथ ही अन्य क्षेत्र में हो रहे कार्यों का भी बुरा हाल है़ डोमचांच नगर पंचायत में दो-दो जगहों पर लाखों रुपये से बना सोलर कोल्ड रूम बन कर तैयार है, मगर विभागीय उदासीनता के कारण अभी तक चालू नहीं हो सका है. पहला सोलर कोल्ड रूम नगर पंचायत के वार्ड नंबर नौ व दूसरा प्रखंड परिसर में स्थित है. लोगों को इसके शुरू होने का इंतजार है़ यही नहीं डोमचांच में सब्जी बेचने के लिए अभी तक शेड का निर्माण नहीं हो सका है. ऐसे में सड़क के किनारे फुटकर विक्रेता सब्जी बेचने को मजबूर हैं. मजबूरी में लोग सड़क के किनारे खड़ा होकर सब्जी खरीदते हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो नागरिक सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर ठोस पहल नहीं हो रही है़ सिर्फ टैक्स वसूली को लेकर दबाव बनाया जाता है़ युवा नेता संजय मेहता ने बताया कि नगर पंचायत बनने से जनता को जो लाभ मिलना था वह नहीं मिल पा रहा है. नाली का पानी सड़कों पर बहते देखा जा सकता है. वहीं आज तक स्ट्रीट लाइट नहीं लग पाया है़ सिर्फ होल्डिंग टैक्स वसूला जा रहा है. नल जल योजना का लाभ भी नगर पंचायत के लोगों को नहीं मिल पा रहा है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version