विद्यापुरी में समस्याओं से जूझ रहे हैं लोग

शहरी क्षेत्र के लोग आज भी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. कुछ इलाकों में सड़क की समस्या है तो कहीं नाली की. कहीं पर्याप्त रोशनी नहीं होने की वजह से रात में लोगों का निकलना दूभर हो जाता है तो कहीं साफ-सफाई का अभाव है़

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 9:07 PM
an image

झुमरीतिलैया. शहरी क्षेत्र के लोग आज भी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. कुछ इलाकों में सड़क की समस्या है तो कहीं नाली की. कहीं पर्याप्त रोशनी नहीं होने की वजह से रात में लोगों का निकलना दूभर हो जाता है तो कहीं साफ-सफाई का अभाव है़ नगर पर्षद क्षेत्र होने के बाद भी आम लोगों की समस्याओं का समाधान समय पर नहीं हो रहा है़ शहर के विद्यापुरी का कुछ ऐसा ही हाल है़ विद्यापुरी का इलाका वार्ड नंबर सात व नौ के अंदर आता है, लेकिन आज तक यहां की मूलभूत समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है़ ऊपर से लोगों की समस्याएं आये दिन बढ़ रही है. इन दिनों विकास कार्यों के नाम पर सड़क को जहां-तहां काट दिया जा रहा है़ ऐसे में लोगों का चलना भी दूभर हो रहा है़ बुधवार को विद्यापुरी में आयोजित प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने खुलकर अपनी समस्याओं को रखा़ लोगों ने बताया कि यहां करीब 20 वर्ष पूर्व पीसीसी सड़क का निर्माण हुआ था, जिसकी आज तक मरम्मत नहीं हुई़ ऊपर से उक्त सड़क को तोड़कर सप्लाई पानी की पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया गया है, इसके बाद सड़क की मरम्मत नहीं की गयी है़ लोगों ने बताया कि उबड़ खाबड़ सड़क होने के कारण कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है़ आये दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. चर्चा के दौरान लोगों ने बताया कि आज भी मोहल्ले में कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, नाली की साफ-सफाई समय से नहीं की जाती है़ इसके अलावा नाली के कचरे को बाहर निकाल कर छोड़ दिया जाता है़ इलाके में स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हुई है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version