12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए आगे आये लोग

सड़क की चौड़ाई के लिए कुछ ज़मीन छोड़ेंगे़

मरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र के फुलवरिया में सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई़ बैठक की अध्यक्षता मुखिया संजय कुमार मेहता ने की. बैठक में कहा गया कि फुलवरिया गांव स्थित पेनिया रोड को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. उक्त मार्ग की मापी कराने व सड़क को 13 फीट चौड़ा करने की बात कही गयी़ यह सहमति बनी कि मापी के बाद सरकारी सड़क को छोड़ कर जहां पर भी सड़क की चौड़ाई कम होगी, वहां सड़क के दोनों तरफ के रैयत सड़क की चौड़ाई के लिए कुछ ज़मीन छोड़ेंगे़ वहीं सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए सड़क पर सीढ़ी निर्माण, नाली बनाने व मवेशी बांधने का कार्य नहीं करेंगे. जो इस निर्णय का अनुपालन नहीं करेंगे, उनपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी़ बैठक में लिये गये निर्णय पत्र पर मुखिया संजय कुमार मेहता, वार्ड सदस्य पवन कुमार मेहता, महावीर मेहता, संतोष मेहता, मदन मेहता, प्रवीण मेहता, सुरेश मेहता, ठाकुर मेहता, छोटन मेहता, चंद्र कुमार, लक्ष्मण मेहता, रामचंद्र मेहता, टुकलाल मेहता, छोटेलाल मेहता, भागवत कुशवाहा, जनार्दन मेहता, पवन मेहता समेत दर्ज़नों लोगों के हस्ताक्षर है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें