माले के लोग आपसे लड़ेंगे, आपके लिए नहीं : अन्नपूर्णा
जनसंपर्क अभियान चलाया़
सतगावां. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और कोडरमा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों कटैया, पोखरडीहा, खैरा, शिवपुर नारायडीह आदि जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया़ इस दौरान उन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की़ जनसंपर्क अभियान से पूर्व अन्नपूर्णा ने बासोडीह स्थित गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की़ यहां भोला सेठ ने अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया़ गांवों में जनसंपर्क के क्रम में अन्नपूर्णा देवी ने भाकपा माले को अराजक, हिंसक और मतलबपरस्त करार देते हुए इससे सावधान रहने की जरूरत बतायी. एक वायरल वीडियो का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि माले के लोग अपने प्रभाव क्षेत्र में आये दिन राहगीरों, छोटे दुकानदारों, वाहन चालकों आदि से अवैध वसूली करते हैं और इनकार करने पर मारपीट-गाली गलौज करते हैं. झामुमो, कांग्रेस और राजद को इसी से फायदा है. ये गठजोड़ झारखंड और खास कर कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की शांति प्रिय मेहनतकश जनता के लिए खतरनाक है़ इस गठजोड़ के मंसूबे को किसी कीमत पर पूरा नहीं होने देना है़ उन्होंने कहा कि सबको पता है कि अभ्रक, ढिबरा, बालू और पत्थर का कारोबार राज्य का विषय है और हेमंत सरकार की उपेक्षा के कारण इन सबका वैध कारोबार संकट में है. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि मोदी सरकार ने 10 साल में काफी कुछ बदला है़ अब खुले में शौच नहीं जाना पड़ता है, हर महीने निःशुल्क अनाज मिल जाता है, रसोई से धुआं गायब हो गया है, इलाज के लिए आयुष्मान है, स्वरोजगार के लिए मुद्रा और पीएम स्वनिधि है. ये सारी सुविधाएं लोगों को मिल रही है़ मौके पर अशोक उपाध्याय, महावीर यादव, राजकुमार यादव, जयशंकर सिंह, धनंजय यादव, अविनाश गोयल, विनोद यादव, भोला प्रसाद, प्रमुख प्रतिनिधि रामावतार चौधरी, उप प्रमुख मनोज निराला, मनोज भगत, संतोष कुमार, अरविंद सिंह, रंजीत कुमार आदि मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है