10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थानीय वाहनों से टोल वसूली के विरोध में उतरे लोग

कोडरमा से बरही के बीच एनएचएआइ द्वारा मदनगुंडी में नवनिर्मित टोल प्लाजा पर स्थानीय वाहनों से टोल वसूली के खिलाफ स्थानीय लोगों ने सोमवार को मदनगुंडी टोल प्लाजा संघर्ष समिति के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया़

चंदवारा़ कोडरमा से बरही के बीच एनएचएआइ द्वारा मदनगुंडी में नवनिर्मित टोल प्लाजा पर स्थानीय वाहनों से टोल वसूली के खिलाफ स्थानीय लोगों ने सोमवार को मदनगुंडी टोल प्लाजा संघर्ष समिति के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया़ धरना की शुरुआत मदनगुंडी स्थित पेट्रोल पंप से पैदल मार्च करते हुए की गयी. इस दौरान लोगों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की और टोल प्लाजा के पास पहुंचे़ वहां सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिप सदस्य महादेव राम व संचालन युवा नेता अरविंद यादव ने किया. धरना को समर्थन देने पहुंचे बरकट्ठा के विधायक अमित कुमार यादव व बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला ने सभा को संबोधित किया़ उन्होंने कहा कि जेएच 12 और जेएच-02 के स्थानीय लोगों के व्यवसायिक, स्कूल बस, कैम्पर, ट्रक व निजी कार जैसे विभिन्न वाहनों को टोल फ्री करने की मांग की़ साथ ही स्थानीय को नौकरी देने की मांग रखी़ वक्ताओं ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक मदनगुंडी टोल प्लाजा संघर्ष समिति के लोगों के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा़ वक्ताओं ने कहा कि अभी सड़क निर्माणाधीन है. बावजूद संबंधित विभाग ने नौ दिसंबर 2024 ने टोल वसूलना शुरू कर दिया है, जबकि टोल वसूली से पहले रोड निर्माण का कार्य पूरा करना चाहिए़ साथ ही केंद्र सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बयान के मुताबिक दो टोल प्लाजा की दूरी 60 किमी होने का मापदंड है, लेकिन हजारीबाग के नगवां स्थित टोल प्लाजा की दूरी 60 किमी से कम है जो टोल प्लाजा मापदंड के विरुद्ध है़ बावजूद टोल वसूली किया जा रहा है़

वार्ता का प्रयास, नहीं होने पर जताया रोष

बताया जाता है कि धरना पर बैठे बरकट्ठा विधायक अमित यादव ने अपने अंगरक्षक को टोल प्लाजा के प्रबंधक को वार्तालाप के लिए बुलाना चाहा, लेकिन टोल प्रबंधक ने विधायक से वार्तालाप करने तथा मिलने से साफ इंकार कर दिया़ इस बात की विधायक ने अपने संबोधन में कड़ी शब्दों में निंदा की़ इससे पूर्व में भी स्थानीय लोगों ने पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला के साथ जिले के वरीय पदाधिकारी कोडरमा, एसडीओ रिया सिंह से टोल वसूली के खिलाफ बातचीत का प्रयास किया, पर बात नहीं हुई़ इससे स्थानीय लोगों व पूर्व विधायक में रोष है़ इस अवसर पर विधायक अमित यादव, पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला, जानकी यादव, पूर्व प्रमुख महेन्द्र यादव, समाजसेवी अशोक सिंह, कांग्रेस नेता अरुण साव, मुखिया संघ के अध्यक्ष श्यामदेव यादव, प्रमुख मंजू देवी, मनोज सहाय पिंकू, जेएलकेएम नेता रविशंकर यादव, राजकुमार यादव, धीरज कुमार, युवा नेता कृष्णा यादव,अज्जू सिंह, राजकुमार यादव, सुरेंद्र भाई मोदी, रोहित यादव, प्रेम प्रकाश पासवान, राजू पासवान आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें