लोगों की समस्याओं का तत्काल समाधान होगा : बीडीओ
प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार की सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर का शुभारंभ किया गया़
मरकच्चो. प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार की सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर का शुभारंभ किया गया़ मौके पर बीडीओ हुलास महतो ने बताया कि सुशासन सप्ताह मनाने का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का तत्काल समाधान, ग्रामीणों को सरकार योजनाओं की जानकारी देना, अंतिम लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करना है़ कार्यक्रम के माध्यम से हम जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे़ उन्होंने कहा कि यह सरकार की अनूठी पहल है जिसमे जिला स्तर और प्रखंड व अंचल स्तर पर समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं. इस दौरान सरकार और प्रशासन की ओर से चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी भी दी जायेगी़ इस अवसर पर प्रमुख विजय सिंह, प्रखंड कर्मी नागेश्वर राम, संतोष कुमार मिश्रा, बीपीआरओ सियाराम सिंह, एबीएफ अंकित कुमार सिंह, पंकज कुमार, रोहन देव, अरविंद कुमार, श्याम सुंदर प्रसाद, दीपक कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है