डोमचांच में पिकनिक स्पॉट लोगों को करते हैं आकर्षित

नये साल 2025 के आगमन में बस कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. ऐसे में लोगों में उत्साह दिख रहा है़ खासकर युवाओं की टोली नववर्ष के आगमन का जश्न मनाने को लेकर पूरी तैयारी में है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 8:35 PM

डोमचांच. नये साल 2025 के आगमन में बस कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. ऐसे में लोगों में उत्साह दिख रहा है़ खासकर युवाओं की टोली नववर्ष के आगमन का जश्न मनाने को लेकर पूरी तैयारी में है. नववर्ष से पहले ही लोग पिकनिक स्थलों पर पहुंचने लगे हैं. यह सिलसिला नववर्ष की शुरुआत के अगले कई दिनों तक चलेगा. प्रखंड में भी कुछ जगह ऐसे हैं जो लोगों को आकर्षित करते है. खासकर पारहो पंचायत अंतर्गत आने वाले माकोमारा पहाड़, परतांगो जंगल, फुटलहिया, कोरिया गड़हा, चंचाल आदि इलाके में बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. यह अलग बात है कि ये जगह खास तौर पर विकसित नहीं हो पाये हैं. इन जगहों की तस्वीर बदलने को लेकर कोई सकारात्मक पहल आज तक नहीं हुई है. ऐसे में इन जगहों पर सुविधाओं का घोर अभाव है. जो लोग यहां पहुंचते हैं वे अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर आते हैं. वहीं जिले भर से कई लोग पिकनिक मनाने माकोमारा पहाड़ आते हैं, लोगों ने माकोमारा को पर्यटक स्थल के रूप में चिन्हित करने की मांग की है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version