गृहमंत्री को तुरंत बर्खास्त करें प्रधानमंत्री : डीएसएमएम
दलित शोषण मुक्ति मंच ने कोडरमा बाजार में गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका.
कोडरमा. दलित शोषण मुक्ति मंच ने कोडरमा बाजार में गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका. इससे पूर्व आंबेडकर पार्क से कोडरमा बाजार तक डीएसएमएम के जिलाध्यक्ष दिनेश रविदास और सचिव शंभू पासवान के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. इसके बाद दलित शोषण मुक्ति मंच के उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश की अध्यक्षता में सभा हुई, जिसमें सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान, जिला सचिव रमेश प्रजापति, जिप सदस्य शांति प्रिया, पासवान एकता मंच के सचिव विजय पासवान व कांग्रेस नेता दशरथ पासवान ने अपने विचार रखे. वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब के चाहने वालों को स्वर्ग नहीं समानता का अधिकार चाहिए़ संविधान निर्माता का अपमान करने वाले गृहमंत्री को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं हैं. प्रधानमंत्री उन्हें तुरंत बर्खास्त करें. कार्यक्रम में अर्जुन पासवान, राजू पासवान, पार्षद सिकंदर कुमार, वीरेंद्र पासवान, सागर कुमार, सिकंदर आंबेडकर, संजय दास, जितेंद्र दास, रवि पासवान, रवि कुमार दास, गौतम कुमार दास, टिंकू कुमार, जितेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार वैद्य आदि मौजूद थे.
कांग्रेसियों ने किया गृह मंत्री का पुतला दहन
कोडरमा. संसद सत्र में विवादित बयान देने पर कांग्रेसियों ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया़ मौके पर जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने संसद सत्र के दौरान बड़ा ही विवादित बयान दिया है. तत्काल अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए तथा नैतिकता की खातिर अपने पद से त्यागपत्र देना चाहिए़ जिला उपाध्यक्ष चंद्रभूषण साव ने कहा कि भाजपा के सरकार में जितने भी मंत्री हैं, सभी अनाप-शनाप बयानबाजी करते हैं. इनका मकसद गलत बयानबाजी कर सत्ता में बने रहना है. पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस नेता अनवरुल हक, जिला उपाध्यक्ष राम लखन पासवान, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के दशरथ पासवान, प्रखंड अध्यक्ष कोडरमा सरवन सिंह, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष फैयाज अब्बू केसर, उमाशंकर रविदास, संजय शर्मा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अशरफ अंसारी, श्रमिक नेता कुंदन साव, महिला नेत्री आशा देवी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है