शांतिपूर्वक हुआ पुलिस एसोसिएशन का चुनाव, उमानाथ अध्यक्ष बने

कोडरमा थाना परिसर में रविवार को पुलिस एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ सर्वसम्मति से एसोसिएशन का अध्यक्ष उमानाथ सिंह को चुना गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 10:01 PM

कोडरमा बाजार. कोडरमा थाना परिसर में रविवार को पुलिस एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ सर्वसम्मति से एसोसिएशन का अध्यक्ष उमानाथ सिंह को चुना गया. वहीं ज्ञानेंद्र पति को उपाध्यक्ष, त्रिवेणी बास्की को सचिव, शिवकुमार शर्मा को कोषाध्यक्ष और विजय कुमार रंजन को संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया. मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष उमानाथ सिंह ने कहा कि जिस उम्मीद और विश्वास के साथ आप लोगों ने मुझे सहयोग और समर्थन दिया है, उस पर सदैव खरा उतरने का प्रयास करूंगा़ एसोसिएशन के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों के सहयोग से समस्याओं का समाधान किया जायेगा़ एसोसिएशन के किसी भी सदस्य को यदि कोई समस्या होगी, तो हम हर वक्त उसके साथ खड़े रहेंगे और समस्याओं का समाधान करेंगे़ वहीं धनबाद पुलिस एसोसिएशन से आये संजीव कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस एसोसिएशन का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ़ इसके लिये कोडरमा की टीम बधाई की पात्र है़ उम्मीद करते हैं कि एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी सबके हित में कार्य करेंगे़ इस अवसर पर एसोसिएशन के सदस्य व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version