अस्पताल से लौट रहे व्यक्ति को पुलिस ने बेरहमी से पीटा, एसआई सस्पेंड
बीती रात अपनी बेटी का अस्पताल में प्रसव कराने के बाद खाना देकर लौट रहे मनोज मोदी की एसआई ने बेरहमी से पिटाई कर दी. यही नहीं आरोप है कि पीड़ित व्यक्ति यह कहता रहा कि वह अस्पताल से लौट रहा. बावजूद इसके उससे इस संबंध में प्रमाण मांगा जाता रहा. इस घटना से संबंधित पीड़ित का वीडियो व तस्वीरें तथा थाना के अंदर शराब के नशे में धुत प्रतीत होते एसआई का वीडियो सामने आने पर एसपी डाॅ एहतेसाम वकारीब ने मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने तत्काल मामले की जांच कर आरोपों में घिरे एसआई को निलंबित कर दिया है.
कोडरमा : लॉकडाउन के बीच कुछ जगहों पर जहां पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के काम की तारीफ हो रही है, वहीं कुछ पुलिस कर्मी ऐसे भी हैं, जो वर्दी का रौब दिखाते नजर आ जायेंगे. कुछ इसी तरह का मामला मंगलवार को सामने आया. बीती रात अपनी बेटी का अस्पताल में प्रसव कराने के बाद खाना देकर लौट रहे मनोज मोदी की एसआई ने बेरहमी से पिटाई कर दी. यही नहीं आरोप है कि पीड़ित व्यक्ति यह कहता रहा कि वह अस्पताल से लौट रहा. बावजूद इसके उससे इस संबंध में प्रमाण मांगा जाता रहा. आरोप यह भी है कि जिस एसआई ने बेरहमी से तिलैया थाना के सामने पिटाई की वह शराब के नशे में पूरी तरह धुत था. इस घटना से संबंधित पीड़ित का वीडियो व तस्वीरें तथा थाना के अंदर शराब के नशे में धुत प्रतीत होते एसआई का वीडियो सामने आने पर एसपी डाॅ एहतेसाम वकारीब ने मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने तत्काल मामले की जांच कर आरोपों में घिरे एसआई को निलंबित कर दिया है.
Also Read: निजी स्कूल संचालक के साथ लूटपाट मामले का हुआ खुलासा, तीन गिरफ्तार, दो अब भी फरार
जानकारी के अनुसार, अशोक होटल के पीछे रहने वाले मनोज मोदी किराना की दुकान चलाते हैं. सोमवार को उनकी बेटी प्रियंका देवी को प्रसव पीड़ा हुई, तो वे उसे बाईपास रोड स्थित आर्यन हॉस्पिटल ले गये. यहां ऑपरेशन के बाद शाम को बेटी ने बच्चे को जन्म दिया. रात करीब 10 बजे मनोज अस्पताल से अपने घर आये और बेटी के लिए खाना लेकर पहुंचे. यहां खाना खिलाने के बाद रात करीब 11 बजे वे अपनी बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान तिलैया थाना के पास एसआई अखिलेश सिंह ने उन्हें रोक लिया और इधर आने के संबंध में जानकारी मांगी.
मनोज के अनुसार, उन्होंने पूरी जानकारी दी, फिर भी उक्त एसआई अस्पताल से लौटने का प्रमाण मांगता रहा. यही नहीं जब उसने कहा कि अस्पताल मे फोन कर पूछ लें, तो पुलिस ने उनकी पिटाई शुरू कर दी. डंडे से मार कर कई जगहों पर चोटिल कर दिया. बाद में उनके परिजन पहुंचे, तो नशे में घुत एसआई उल्टी- सीधी बातें करता रहा. इधर, सुबह में इस घटना से संबंधित तस्वीर व वीडियो पीड़ित के पुत्र ने सीएम, झारखंड पुलिस व एसपी को ट्वीट करते हुए कार्रवाई की गुहार लगायी.
Also Read: लॉकडाउन से प्रदूषण का स्तर हुआ कम, तिलैया डैम में भी दिखने लगा बदला- बदला नजारा
कुछ घंटे में ही कोडरमा पुलिस के ट्विटर हैंडल से जानकारी शेयर की गयी कि मामले को लेकर जांच के आदेश दिये गये हैं. बताया जाता है कि थाना स्तर पर हुई जांच के बाद पहले आरोपी को लाइन हाजिर किया गया, जबकि बाद में एक मामले को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी ने उक्त एसआई को सस्पेंड करने की जानकारी दी.