रूपनडीह में पुलिस रही तैनात, आठ गिरफ्तार

ना क्षेत्र अंतर्गत रूपनडीह में दो गुटों में हुई झड़प, पत्थरबाजी व लाठीचार्ज के बाद गुरुवार को स्थिति सामान्य रही़ हालांकि, एहतियात के तौर पर पुलिस बल गांव में तैनात रहा़

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 8:58 PM

डोमचांच. थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपनडीह में दो गुटों में हुई झड़प, पत्थरबाजी व लाठीचार्ज के बाद गुरुवार को स्थिति सामान्य रही़ हालांकि, एहतियात के तौर पर पुलिस बल गांव में तैनात रहा़ गांव में दोनों पक्ष को बैठा कर विवाद का हल निकालने का प्रयास जारी रहा, पर इसमें सफलता नहीं मिली़ इधर, पत्थरबाजी व विवाद के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जेल भेजे गये आरोपियों में सुनील दास, टिपू दास, संजय स्वर्णकार, संजय दास, सोनू मेहता, लोकन मेहता, द्वारिका दास व राजेश पंडित शामिल हैं. इधर, पुलिस लगातार छापामारी अभियान चलाकर मामले से जुड़े संदेहास्पद लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. गुरुवार को भी रूपनडीह में एसडीओ रिया सिंह, एसडीपीओ अनिल सिंह, थाना प्रभारी ओम प्रकाश सहित कई पुलिस के जवान कैंप किये रहे़ गांव में जगह-जगह पुलिस के जवान गश्ती लगाते दिखे़ ज्ञात हो कि गांव में बने संत रविदास जी के मंदिर के पास लगे होर्डिंग को हटाने को लेकर शुरू हुआ विवाद बुधवार को हिंसक हो गया था़ जयंती कार्यक्रम के दौरान प्रतिमा लगाने व होर्डिंग हटाने की बात को लेकर बात बढ़ी थी तो इस दौरान हुई पत्थरबाजी में थाना प्रभारी ओम प्रकाश सहित कई लोग घायल हो गये थे़ स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था़

माले ने बताया प्रशासनिक विफलता

इधर, रूपनडीह में एक ही समुदाय के दो गुटों में झड़प को भाकपा माले ने प्रशासनिक विफलता करार दिया है़ पार्टी के जिला सचिव राजेंद्र मेहता, जिला कमेटी सदस्य मुन्ना यादव, डोमचांच प्रखंड सचिव विनोद पांडेय ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि संत रविदास जी के मंदिर के सामने पोस्टर लगाने को लेकर रविदास समाज द्वारा लिखित आवेदन प्रशासन को पूर्व में दिया गया था़ बावजूद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया़ इससे बात बढ़ी और मारपीट तक हो गयी. यह घटना चिंताजनक है़ उक्त मामले में असामाजिक लोगों पर समय रहते पहल कर कानूनी कार्रवाई किया गया होता तो आज या घटना नहीं घटती़ अगर मामले में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो माले आंदोलन को बाध्य होगी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version