25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस जवान की गर्भवती पत्नी की मौत, दहेज हत्या का केस

तिलैया थाना क्षेत्र के विशुनपुर रोड की घटना, आरोपी पति गिरफ्तार

झुमरीतिलैया. तिलैया थाना क्षेत्र के विशुनपुर रोड में मंगलवार को एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ. मृतका की पहचान 21 वर्षीय अंजली कुमारी पति शक्ति शिवम सिंह के रूप में हुई है. अंजली का पति झारखंड पुलिस में जवान है और वर्तमान में कोडरमा के एक न्यायिक दंडाधिकारी के अंगरक्षक के तौर पर तैनात है. शुरुआत में अंजली का शव किराये के घर के कमरे में पंखे से झूलता हुआ पाये जाने की बात सामने आयी थी, पर घटना की सूचना के बाद बिहार के समस्तीपुर थाना मोहीउद्दीन नगर ग्राम सुलतानपुर पूरब से तिलैया पहुंचे अंजली के मायके वालों ने पति व अन्य पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने व हत्या का आरोप लगाया है़ पुलिस ने दहेज हत्या का केस दर्ज करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है़ उससे पूछताछ की जा रही है़ इससे पहले मंगलवार की सुबह घटना की सूचना मिलने पर तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार व पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया़ जानकारी के अनुसार करीब 9 माह पहले दिसंबर 2023 में अंजली का विवाह बदलपुरा चिरांध थाना डोरीगंज जिला सारण छपरा के शक्ति शिवम सिंह के साथ हुई थी. शादी के बाद अंजली अपने पति के साथ तिलैया में रह रही थी और वर्तमान में 7 माह की गर्भवती थी. घटना की सूचना के बाद समस्तीपुर से पहुंचे अंजली के भाई अजय प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार को रक्षाबंधन के दिन अंजली का छोटा भाई राखी बंधवाने आया था. दोपहर में राखी बंधवाने के बाद वह चला गया. शाम में अंजली ने अपनी मां से बात भी की थी अचानक रात 12 बजे फोन आया कि अंजली ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है उन्होंने आरोप लगाया कि अंजली का पति अक्सर शराब पीकर अंजली के साथ मारपीट करते रहता था. शक्ति का छोटा भाई भी शराब पीकर साथ देता था़ वहीं अंजली की फुआ व मां ने भी आरोप लगाया कि शादी के तुरंत बाद से ही अंजली को प्रताड़ित किया जाने लगा. उसके साथ अक्सर मारपीट की जाती थी. घटना को लेकर मृतका के पिता अभय किशोर ने थाना में आवेदन दिया है़ इसमें उन्होंने अपने दामाद शक्ति शिवम सिंह, उसकी मां व छोटे भाई को आरोपी बनाया है़ उन्होंने अपनी बेटी को अतिरिक्त दहेज व मोटरसाइकिल के लिए अक्सर मारपीट करने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है़ साथ ही गत रात अंजली की साजिश के तहत हत्या करने की बात कही है़ तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें