मतदान पदाधिकारियों को मिला प्रशिक्षण

विधानसभा चुनाव को लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज में रविवार को तृतीय और चतुर्थ मतदान पदाधिकारियों को निर्वाचन कार्य से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया़

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 8:10 PM

कोडरमा बाजार. विधानसभा चुनाव को लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज में रविवार को तृतीय और चतुर्थ मतदान पदाधिकारियों को निर्वाचन कार्य से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया़ इस दौरान मास्टर ट्रेनरों ने अमिट स्याही लगाने, मतदाता रजिस्टर को भरने, मॉक पोल, वोटिंग रिपोर्ट, सीआरसी आदि की विस्तार से जानकारी दी गयी. वरीय पदाधिकारी सह डीडीसी ऋतुराज ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान किसी बिंदु पर कोई शंका हो, तो अविलंब उसकी जानकारी लें. निष्पक्ष, भयमुक्त, त्रुटि रहित और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने में सहयोग करें. इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर रामचंद्र ठाकुर, अश्विनी तिवारी, मनोज चौरसिया, सुदीप सहाय आदि मौजूद थे.

पोस्टल बैलेट से किया मतदान

इधर, विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारियों और कर्मियों ने रविवार को इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाये गये सुविधा केंद्र में पोस्टल बैलेट के जरिये अपना मतदान किया़ साथ ही सेल्फी लेकर आमजनों को नैतिक मतदान का संदेश दिया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version