प्रकाश पर्व पर प्रभातफेरी निकली, शबद-कीर्तन से संगत निहाल
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शुक्रवार सुबह गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी गुरुद्वारा गुरु नानक पुरा पहुंची, जहां प्रधान सरदार बलबीर सिंह भाटिया ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया़
झुमरीतिलैया. श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शुक्रवार सुबह गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी गुरुद्वारा गुरु नानक पुरा पहुंची, जहां प्रधान सरदार बलबीर सिंह भाटिया ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया़ इस अवसर पर सरदार ज्ञानी कुलदीप सिंह ने शबद-कीर्तन किया. अरदास के बाद प्रसाद बांटा गया. प्रभातफेरी का दूसरा पड़ाव गुरुद्वारा कलगीधर साहिब था़ यहां सचिव संजू लाम्बा और कोषाध्यक्ष राम अवतार सिंह ने संगत का स्वागत किया़ यहां ज्ञानी निरंजन सिंह ने शबद-कीर्तन किया. वहीं अवतार सिंह खालसा ने प्रसाद वितरण किया़ इसके बाद प्रभातफेरी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा वापस आयी. जहां ज्ञानी राजा सिंह ने शब्द-कीर्तन से संगत को निहाल किया़ इसके बाद सरबजीत सिंह और तजेंद्र सिंह मखीजा की ओर से लंगर का आयोजन किया गया़ श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान हरजीत सिंह और सचिव गुरभेज सिंह के नेतृत्व में निकाली गयी. गुरभेज सिंह ने बताया कि कुल पांच प्रभात फेरियां निकाली जायेंगी़ 13 नवंबर को निशान साहिब का चोला बदला जायेगा. वहीं 15 नवंबर को सुबह 10 बजे से दीवान सजाया जायेगा, जिसमें पटियाला से आये रागी संदीप सिंह जत्था और स्थानीय रागी संगत को शबद-कीर्तन से निहाल करेंगे़ कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान हरजीत सिंह, सचिव गुरभेज सिंह, कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह, पूर्व प्रधान अवतार सिंह, जसपाल सिंह गोल्डन, सुरेंद्र पप्पू सिंह, किशोरी भाटिया, हरपाल सिंह, गुरमीत सिंह रिकी, जोशी सिंह लगे हुए हैं. प्रभात फेरी में सरदार गुरमीत सिंह, जसमीत सिंह, गुरजीत सिंह भाटिया, सिदक सलूजा, नवजीत सिंह सलूजा, जसकीरत सिंह, राजू सिंह बग्गा, मनजीत कौर, जसवीर कौर, पूनम कौर, सिमरन कौर, मनप्रीत कौर, रश्मीत कौर, श्रुति सलूजा, प्रिया सलूजा, गुरजोत सिंह, जानू भाटिया कोवा आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है