गुरु गोविंद सिंह प्रकाश पर्व पर निकली पहली प्रभातफेरी
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुवार को गुरुद्वारा गुरु नानकपुरा से गुरुवार सुबह पांच बजे प्रभातफेरी निकाली गयी.
झुमरीतिलैया. गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुवार को गुरुद्वारा गुरु नानकपुरा से गुरुवार सुबह पांच बजे प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए गुरुद्वारा रोड स्थित श्री गुरु सिंह सभा पहुंची. जहां सभा के प्रधान हरजीत सिंह सलूजा और सचिव गुरभेज सिंह ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया. मौके पर ग्रंथी ज्ञानी राजा सिंह ने शबद-कीर्तन प्रस्तुत किया. संगत के लिए अल्पाहार व्यवस्था की गयी थी. इसके बाद प्रभातफेरी डॉक्टर गली स्थित कलगीधर गुरुद्वारा पहुंची. यहां अवतार सिंह व सचिव संजू लंबा ने स्वागत किया. यहां शबद गायन ज्ञानी नीरंजन सिंह ने किया. संगत के लिए अल्पाहार की व्यवस्था सरदार अवतार सिंह और गुरुमिंदर सिंह द्वारा की गयी. प्रभातफेरी गुरुद्वारा गुरु नानकपुरा लौटकर समाप्त हो गयी. मौके पर लंगर की सेवा सरदार दर्शन सिंह और गुरमीत सिंह भाटिया द्वारा की गयी. प्रभातफेरी में रमनी भाटिया, हरीश होरा, रोमी छाबड़ा, सोनू जग्गी, गुरजीत सिंह, सनी भाटिया, कशिश भाटिया, ईशा कौर, मनजीत कौर, जसवीर कौर, परमजीत कौर, रजनी छाबड़ा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है