कुंडे की फातिहा में मांगी रोजी-रोटी में बरकत की दुआ

प्रखंड के मुस्लिम बहुल इलाकों में गुरुवार की सुबह छह बजे से कुंडे की फातिहा शुरू हुई. इस दौरान इमाम जाफर ए सादिक के वसिले से कुंडे की फातिहा घर-घर में आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 9:19 PM

जयनगर. प्रखंड के मुस्लिम बहुल इलाकों में गुरुवार की सुबह छह बजे से कुंडे की फातिहा शुरू हुई. इस दौरान इमाम जाफर ए सादिक के वसिले से कुंडे की फातिहा घर-घर में आयोजित की गयी. सुबह की नमाज के बाद जो सिलसिला शुरू हुआ तो देर दोपहर तीन बजे तक चलता रहा. लोगों ने एक दूसरे के घर फातिहाख्वानी में शिरकत की. इमाम की याद में नियाज के रूप में मीठी टिकिया के कुंडे भरे गये और रात भर एहतमाम हुआ. गुरुवार को कुंडे की फातिहाख्वानी के दौरान रोजी-रोटी में बरकत के लिए खुदा से दुआ की गयी. इसके अलावा देश में अमन, चैन और खुशहाली के लिए भी दुआख्वानी हुई. प्रखंड के मुस्लिम बहुल इलाकों में लोगों ने बड़ी तादाद में घरों में इमाम की नियाज दिलाई और रोजी रोटी में दुआ की. उल्लेखनीय है कि कुंडे की नियाज़ इस्लामिक महीने के रज्जब की 22 तारीख को होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version