प्रखंडों में भी कोविड केयर सेंटर बनाने की है तैयारी

जिले में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब प्रखंडों में भी कोविड केयर सेंटर बनाने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया गया है. इस बात के संकेत शनिवार को डीसी रमेश घोलप ने दिये. विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा व कोविड-19 को लेकर उत्पन्न परिस्थितियों पर विचार-विमर्श करने को लेकर समाहरणालय में आयोजित बैठक के दौरान डीसी ने सभी बीडीओ को अपने-अपने प्रखंड में एक कोविड केयर सेंटर को लेकर स्थान चिह्नित करने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2020 1:57 AM

कोविड-19 : बढ़ते मामलों को देखते हुए डीसी ने की बैठक

कोडरमा : जिले में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब प्रखंडों में भी कोविड केयर सेंटर बनाने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया गया है. इस बात के संकेत शनिवार को डीसी रमेश घोलप ने दिये. विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा व कोविड-19 को लेकर उत्पन्न परिस्थितियों पर विचार-विमर्श करने को लेकर समाहरणालय में आयोजित बैठक के दौरान डीसी ने सभी बीडीओ को अपने-अपने प्रखंड में एक कोविड केयर सेंटर को लेकर स्थान चिह्नित करने का निर्देश दिया है.

चिह्नित सेंटर में बिजली, पानी, शौचालय व साफ-सफाई की व्यवस्था मुकम्मल रखने की बात डीसी ने कही है. यही नहीं सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया है कि बाहर व अन्य राज्यों से आ रहे लोगों को 14 दिनों तक होम कोरेंटिन में रखना सुनिश्चित करें. चेक पोस्टों पर प्रतिनियुक्त किये गये कर्मी दूसरे राज्य से आ रहे लोगों का डाटा संधारण करें. सभी प्रखंड कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाकर एक कर्मी को प्रतिनियुक्त करने का भी निर्देश उन्होंने दिया. डीसी ने कहा कि प्रतिनियुक्त कर्मी से होम कोरेंटिन में रखे गये लोगों को प्रतिदिन कॉल करके जानकारी प्राप्त करना सुनिश्चित करें.

अगर कोई भी व्यक्ति होम कोरेंटिन का उल्लंघन करते हुए पाये जाते हैं, तो आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई करें. डीसी ने स्पष्ट कहा कि बाजार, हाट व दुकानों में मास्क व सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन हो रहा है या नहीं इसकी लगातार जांच करें. एक दुकान में पांच से अधिक लोग नहीं रहे अगर कोई दुकानदार दुकानों में मास्क या सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन नहीं कर रहा हो तो उक्त दुकान को बंद करा दें.

बैठक में डीडीसी आलोक त्रिवेदी, निदेशक डीआरडीए नेलसम एयोन बागे, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, जिला कल्याण पदाधिकारी नरेश कुमार रजक, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश तिर्की, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार, सभी बीडीओ-सीओ व अन्य मौजूद थे.

अपूर्ण योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करें : डीसी ने बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन व अन्य योजनाओं की समीक्षा की. मनरेगा की समीक्षा के दौरान डीसी ने सभी बीडीओ को प्रत्येक पंचायत में पांच योजनाओं को संचालित करने का निर्देश दिया. बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी, नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि योजना के तहत टीसीबी, फील्ड बंड योजना के कार्यों को पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया.

यही नहीं हर पंचायत में पांच रेन वाटर हार्वेस्टिंग व हर टोला स्तर पर सोखता बनाने की बात भी कही गयी. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और बाबा भीम राव आंबेडकर आवास योजना की समीक्षा करते हुए डीसी ने लंबित आवास निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. लक्ष्य के विरुद्ध योग्य लाभुकों को योजना का लाभ देने की बात कही. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक योग्य किसानों को इस योजना को लाभ दें. इस योजना हेतु प्राप्त किसानों के डाटा में किसी प्रकार की त्रुटि है तो शुद्धिकरण करें. स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यपालक अभियंता को 31 जुलाई तक सभी शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण करने को कहा गया.

Next Article

Exit mobile version