बच्चों को मोबाइल के गलत इस्तेमाल से रोकें : मौजाना जावेद
प्रखंड के योगियाटिल्हा पंचायत के मुखिया इरफान अंसारी के आवास पर सोमवार को अजमते वालिदेन कांफ्रेंस जलसे का आयोजन किया गया.
जयनगर. प्रखंड के योगियाटिल्हा पंचायत के मुखिया इरफान अंसारी के आवास पर सोमवार को अजमते वालिदेन कांफ्रेंस जलसे का आयोजन किया गया. मौके पर मौलाना जावेद अख्तर नजमी (बोकारो) ने कहा जिंदगी पैगंबर-ए-इस्लाम के बताये तरीकों से गुजारें और अच्छा व्यवहार रखें. इस्लाम अमनो-आमान और मेल-मिलाप की दावत देता है, साथ ही बदला और हर तरह की दहशतगर्दी का पुरजोर विरोध करता है. सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल से परिवार टूट रहे हैं. माता-पिता की जिम्मेदारी है कि बच्चों को मोबाइल का बेजा इस्तेमाल करने से रोकें. मुफ्ती अशिकुर रहमान में कहा कि अच्छे समाज का निर्माण करने के लिए अच्छे अखलाक और किरदार का होना जरूरी है. इस्लाम की तालीम है कि अपने हाथ या जुबान से किसी को तकलीफ न दी जाये. जलसे के आखिर देश-दुनिया की भलाई के लिए दुआ की गयी. इस अवसर पर हाफिजों कारी मो सिकंदर मदनी, दिलबर शाही, चांद कादरी, मौलाना अब्दुल कादिर, हाफिज अबरार, हाफिज बिलाल अहमद, मुखिया इरफान अंसारी, इरशाद अंसारी, इमरान अंसारी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है