फसल बीमा के आवेदनों को जल्द निष्पादित करें : पूनम
अपर समाहर्ता पूनम कुजूर की अध्यक्षता में गुरुवार को बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई़
कोडरमा बाजार. अपर समाहर्ता पूनम कुजूर की अध्यक्षता में गुरुवार को बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई़ मौके पर अपर समाहर्ता ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि फसल बीमा से संबंधित प्राप्त आवेदनों को जल्द-से-जल्द निष्पादित करें. वहीं झारखंड राज्य फसल राहत योजना की समीक्षा कर योजना के तहत योग्य किसानों को योजना का लाभ देने का निर्देश दिया़ इसके अलावा अपर समाहर्ता ने कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षा कर योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ देने की बात कही. इस अवसर पर जिला मत्सय पदाधिकारी विजय सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी राम सरीख प्रसाद आदि मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है