प्रारंभिक शिक्षकों की प्रोन्नति अटकी, विभागीय सूची का इंतजार
जिले के प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षक लंबे समय से ग्रेड 4 और ग्रेड 7 में प्रोन्नति की आस लगाये हुए हैं. हाल ही में डीएसइ कोडरमा के पत्रांक 1420, 26 नवंबर 2024 के तहत प्रोन्नति से संबंधित प्रक्रिया शुरू की गयी, लेकिन सूची पत्र के साथ संलग्न नहीं होने के कारण यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किन शिक्षकों को प्रोन्नति मिलेगी़
कोडरमा. जिले के प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षक लंबे समय से ग्रेड 4 और ग्रेड 7 में प्रोन्नति की आस लगाये हुए हैं. हाल ही में डीएसइ कोडरमा के पत्रांक 1420, 26 नवंबर 2024 के तहत प्रोन्नति से संबंधित प्रक्रिया शुरू की गयी, लेकिन सूची पत्र के साथ संलग्न नहीं होने के कारण यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किन शिक्षकों को प्रोन्नति मिलेगी़ प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 नवंबर तक भी प्रोन्नति की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पायी थी़ इस बीच 30 नवंबर को कुछ शिक्षक सेवानिवृत्त हो गये. यदि दिसंबर माह में भी प्रोन्नति नहीं होती है, तो कई अन्य शिक्षक इससे वंचित रह सकते हैं. विभाग की ओर से प्रोन्नति प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा करने की मांग की जा रही है, ताकि शिक्षकों को उनके हक का लाभ मिल सके़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है