24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेत-खलिहान में रखे धान के फसल की सुरक्षा जरूरी

कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि खेत में तैयार धान की फसल तथा कूटकर खलिहान में रखे गयी धान की फसल की सुरक्षा इस समय अत्यंत जरूरी है़ अगर फसल का ध्यान नहीं रखा गया, तो नुकसान उठाना पड़ सकता है़

जयनगर. पर्व-त्योहार के साथ क्षेत्र में लोकतंत्र के महापर्व चुनाव का भी समापन हो गया है़ कौन बनेगा विधायक और किसकी बनेगी सरकार को लेकर चौक चौराहों पर चर्चाओं का बाजार गर्म है, पर इससे अलग हटकर किसान तैयार हो चुकी धान की कटाई शुरू कर दी है. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि खेत में तैयार धान की फसल तथा कूटकर खलिहान में रखे गयी धान की फसल की सुरक्षा इस समय अत्यंत जरूरी है़ अगर फसल का ध्यान नहीं रखा गया, तो नुकसान उठाना पड़ सकता है़ कृषि विज्ञान केंद्र जयनगर के कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार किसान कई उपाय कर अपनी धान की तैयार फसल को सुरक्षित रख सकते हैं

अत्यधिक शुष्क या तेज सूर्य प्रकाश में न सुखाये धान

कृषि विज्ञान केंद्र जयनगर कोडरमा के एग्रो फॉरेस्ट्री ऑफिसर रूपेश रंजन के अनुसार धान की सुखी कटाई 20-22 प्रतिशत नमी पर करें, पर इस नमी पर धान का भंडारण नहीं किया जा सकता है़ धान को अत्यधिक शुष्क या तेज सूर्य प्रकाश में नहीं सुखाना चाहिए़ सूखने के लिए सीमेंट के फर्श व तिरपाल का उपयोग करें. श्री कुमार ने बताया कि समय पर कटाई करें. ऐसा नहीं करने पर फसल जमीन पर गिरकर खराब हो सकती है़ नमी वाले वातावरण में कटाई नहीं करें. कटाई के उपरांत धान को बारिश व नमी से बचाना चाहिए़ बोरे में बंद धन को बचाने के लिए भंडार गृह में धान की प्रति मीट्रिक टन के हिसाब से अल्युमिनियम फास्फाइड से धुंआ देना है़ हवा का रुख देखकर भंडारण करें. भंडारण के लिए धान के बोरे के बीच हवा के संरचना के लिए पर्याप्त जगह रखें. कीटों से बचाव के लिए मालविया 50% 10 लीटर पानी में एक लीटर मिलाकर छिड़काव करें, वह भी 21 दिनों के अंतराल में. उन्होंने सलाह दिया कि मौसम खराब हो इससे पहले धान कटनी कर लें और खलियान से धान को हटाकर भंडारण की व्यवस्था करें. खलिहान में ज्यादा दिन पड़े रहने से दाना संकुचित हो सकता है़ पुआल भी खराब हो सकता है़ ऐसे में यदि बारिश हो गई तो पूरी फसल क्षतिग्रस्त हो सकती है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें