बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के धार्मिक स्थलों और मंदिरों पर हो रहे हमलों और अत्याचार के खिलाफ कोडरमा में गुरुवार को सर्व सनातन समाज के बैनर तले विरोध-प्रदर्शन किया गया़ इसका नेतृत्व महामंडलेश्वर सुखदेव दास महाराज कर रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 8:57 PM

कोडरमा़ बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के धार्मिक स्थलों और मंदिरों पर हो रहे हमलों और अत्याचार के खिलाफ कोडरमा में गुरुवार को सर्व सनातन समाज के बैनर तले विरोध-प्रदर्शन किया गया़ इसका नेतृत्व महामंडलेश्वर सुखदेव दास महाराज कर रहे थे. जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन से पहले हनुमान मंदिर से सभी उपायुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला गया, जिसमें भारी संख्या में लोग केसरिया वस्त्र पहन हाथों में तख्तियां लिए शामिल हुए़ बाद में समाहरणालय परिसर में धरना दिया गया़ धरना के बाद राष्ट्रपति के नाम डीडीसी ऋतुराज को ज्ञापन सौंपा गया़ धरना को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार और धार्मिक स्थलों पर हमले बेहद निंदनीय हैं. यह प्रदर्शन सिर्फ एक आवाज नहीं है, बल्कि उन हिंदुओं के अधिकारों और उनकी धार्मिक स्वतंत्रता की मांग है, जो वहां असुरक्षित हैं. भारत सरकार को तुरंत इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाना चाहिए, ताकि बांग्लादेश की सरकार पर दबाव बनाया जा सके़ वहीं अन्य वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रहे हमले सिर्फ धार्मिक स्वतंत्रता पर चोट नहीं हैं, बल्कि मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है़ उन्होंने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक की बांग्लादेश सरकार वहां के अल्पसंख्यकों को सुरक्षा और समान अधिकार सुनिश्चित नहीं करती़ धरना में शामिल संगठनों और नागरिकों का कहना था कि यह आंदोलन केवल बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर सभी अल्पसंख्यक समुदायों के लिए एकजुटता का संदेश है़ भारत सरकार को भी इस मामले में सख्त कदम उठाने चाहिए़

कई हिंदू संगठनों के लोग हुए शामिल

प्रदर्शन में कोडरमा और आसपास के कई हिंदू संगठनों के लोग शामिल हुए़ इस दौरान लोग हाथों में हिंदू विरोधी अत्याचार नहीं सहेंगे और बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करो जैसे नारों वाली तख्तियां लेकर बांग्लादेश सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग करते दिखे़ धरना की अध्यक्षता बिनोद भदानी तथा संचालन देवेंद्र कुमार व प्रवीण चंद्रा ने किया़ इस अवसर पर अनिल कुमार सिंह, मनोज चंद्रवंशी, नवीन पांड्या, वीरेंद्र सिंह, चंद्रशेखर जोशी, जूही दास गुप्ता, देवनारायण मोदी, राजकिशोर प्रसाद, डॉ बीएनपी वर्णवाल, हरी पंडित, विजय वर्णवाल, प्रो़ राजेश सिंह, पंकज दुबे, मुकेश राणा, मनोज राणा, विशाल कुमार, विकास कुमार,अरविंद अठघरा आदि मौजूद थे़

ज्ञापन के माध्यम से रखी गयी मांगें

सर्व सनातन समाज के संयोजक बिनोद भदानी और सह संयोजक विजय वर्णवाल के नेतृत्व में डीडीसी को सौंपे गए ज्ञापन में मुख्य रूप से चार मांगें शामिल हैं इसमें बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को तुरंत बंद करने, इस्कॉन संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को अन्यायपूर्ण कारावास से मुक्त करने, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे हमले, हत्या, लूट और महिलाओं पर अत्याचार रोकने के लिए ठोस कदम उठाने व भारत सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वैश्विक स्तर पर समर्थन जुटाने का प्रयास करे की मांग शामिल है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version