ग्रामीणों ने किया निर्माण कार्य में अनियमितता का विरोध

महेशपुर सतगांवा पथ स्थित बेहराडीह में लाखों रुपये की लागत से लगभग 1700 मीटर नाली निर्माण किया जा रहा है. निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 9:09 PM

डोमचांच़ महेशपुर सतगांवा पथ स्थित बेहराडीह में लाखों रुपये की लागत से लगभग 1700 मीटर नाली निर्माण किया जा रहा है. निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया. संवेदक द्वारा जैसे तैसे घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर नाली का निर्माण कर दिया जा रहा है. नाली निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग करने पर ग्रामीणों ने जमकर विरोध जताया. शुरुआत में ही कुछ दूर बनी नाली में अभी से ही छड़ दिखाई देने लगा है. कई जगह नाली धंसने लगी है जिससे गिट्टी भी बाहर दिखायी दे रहा है. शुरुआत से ही नाली निर्माण में ठेकेदार के द्वारा लगातार अनियमितता बरते जाने को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया. रविवार को ग्रामीणों ने नाली निर्माण कार्य को बंद करा कर अनियमितता की सूचना संबंधित जेई को दी, जिसके बाद जेई ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. घटिया सामग्री देने की शिकायत पर मौजूद ठेकेदार के स्टाफ को फटकार लगायी. वहीं गलत किये गये कार्यों को सुधार कराया. वहीं नाली में उपयोग की जाने वाले स्टोन चिप्स को लैब में जांच के लिए भेजने की बात कहीं. ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा जैसे-तैसे नाली का निर्माण कर दिया जाता है, जिसके कारण कुछ ही सालों में नाली टूटने लगती है. शुरुआत से ही घटिया किस्म के गिट्टी और डस्ट मिला हुआ गिट्टी से नाली निर्माण करवा दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि एस्टीमेट के हिसाब से काम नहीं किया जा रहा है. नाली बनाने में भी काफी अनियमितता बरती जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version