स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मध्याह्न भोजन दें : डीसी

जिला स्तरीय स्टेयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक गुरुवार को उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 9:51 PM

कोडरमा बाजार. जिला स्तरीय स्टेयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक गुरुवार को उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान स्कूलों में मध्याह्न भोजन, रसोई की स्थिति, स्कूलों में प्रत्येक माह खाद्यान्न की उपलब्धता, छात्रों की उपस्थिति, ड्रॉपआउट बच्चों को दुबारा स्कूलों में जोड़ने की दिशा में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा हुई. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी स्कूलों में बच्चों को प्रोटीनयुक्त भोजन उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दें. सभी शिक्षकों की नियमित और समय पर उपस्थिति, बेहतर शिक्षा और छात्रों की उपस्थिति पर भी ध्यान दें, ताकि स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन और शिक्षा मिल सके. जिन विद्यालयों व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में मरम्मत की आवश्यकता हो तो प्रस्ताव तैयार कर रिपोर्ट उपलब्ध कराये. वहीं सिविल सर्जन को नियमित रूप से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में हेल्थ कैंप आयोजित करने का निर्देश दिया़ बैठक में सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, डीएसओ अविनाश पुरेंदु, डीएसइ अजय कुमार, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कंचन कुमारी, प्रखंडों के बीइइओ आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version