कोडरमा : शहर के वार्ड नंबर दस की निवर्तमान पार्षद पिंकी जैन ने मास्क नहीं लगाने पर एक लाख का जुर्माना लगाने के राज्य सरकार के नये नियम का विरोध जताया है.
जारी विज्ञप्ति में इन्होंने कहा है कि वैश्विक महामारी के समय सरकार द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का पालन नहीं करना गलत है और अपनी जिंदगी को जोखिम में डालने के समान है, पर सरकार के द्वारा इतनी सख्ती भी सही नहीं है. जुर्माना अधिक से अधिक एक हजार रुपये होना चाहिए. बिना मास्क लगाये व्यक्ति को तुरंत सरकार द्वारा ही मास्क के साथ चेतावनी दी जानी चाहिए.
जैन ने कहा कि कोरोना वायरस की इस विषम परिस्थिति में सभी लोगों के हाथ तंग हैं. लोगों के पास खाना खाने के लिए पैसा नहीं हैं. घर चलाना मुश्किल है. सरकार को इस नियम में संशोधन करना चाहिए.