पराक्रम दिवस पर क्विज का आयोजन, विजेता 16 को होंगे पुरस्कृत
श्री महेश एकेडमी डोमचांच में पराक्रम दिवस के अवसर पर क्विज का आयोजन किया गया. पराक्रम दिवस के अवसर पर श्री महेश एकेडमी डोमचांच में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 128 वीं जयंती मनायी गयी.
डोमचांच. श्री महेश एकेडमी डोमचांच में पराक्रम दिवस के अवसर पर क्विज का आयोजन किया गया. पराक्रम दिवस के अवसर पर श्री महेश एकेडमी डोमचांच में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 128 वीं जयंती मनायी गयी. मौके पर निदेशक सुनील कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारा यह दायित्व है कि अपनी पूरी क्षमता और कर्मठता से देश की सेवा करें. हम सभी जिस क्षेत्र में काम कर रहे हो, वहां ईमानदारी के साथ अपना योगदान देते हुए देश को आगे बढ़ाने का कार्य करें. श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पश्चात एकेडमी के प्रतिभाशाली 24 छात्र-छात्राओं को तीन-तीन के आठ समूह बांट कर मौखिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम कुसुम गोस्वामी, समर कुमार व अंकित कुमार, द्वितीय शिवम कुमार, जसमिन कुमारी व संस्कृति कुमारी और तृतीय प्रिंस कुमार, रौशन कुमार व समीक्षा गोस्वामी घोषित किये गये. तीनों समूह के छात्र-छात्राओं को 16 फरवरी को वार्षिकोत्सव सह प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया जायेगा. प्रतियोगिता का संचालन मुकुल कुमार, संजय कुमार, सौरभ कुमार, रौशन कुमार व सूरज कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर रुखसार परवीन, कोमल गोस्वामी, शाहीन प्रवीण, सपना गुप्ता, प्राचार्या रीना दाराद, मोहनलाल पांडेय, नकुल पांडेय, देवराज रौशन, निशा कुमारी, साक्षी कुमारी, परी कुमारी, अंशिका कुमारी, विकास कुमार, कुमकुम कुमारी, आराध्या कुमारी, साहिल, अमन अंसारी, देवकुमार, कोमल कुमारी, साक्षी कुमारी, रिया कुमारी, प्रियांशु कुमार, चांदनी कुमारी, सोनम कुमारी, मो अकबर, अनन्या कुमारी, जागृति कुमारी, खुशी सिंह, सन्नी कुमार, आशीष कुमार, आभास पांडेय ,शिवम कुमार, चंदन कुमार, करण कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है