13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा स्टेशन के पास होटलों में सेक्स रैकेट चलने की सूचना पर छापा, होटल में लड़कियों संग पकड़े गये दो युवक

तिलैया थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित कोडरमा रेलवे स्टेशन के पास संचालित विभिन्न होटलों में मंगलवार को पुलिस टीम ने छापेमारी की.

कोडरमा : तिलैया थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित कोडरमा रेलवे स्टेशन के पास संचालित विभिन्न होटलों में मंगलवार को पुलिस टीम ने छापेमारी की. इस दौरान अंबे होटल में दो लड़कियां व दो लड़के पकड़े गये. पुलिस ने इनके अलावा होटल मालिक व एक कर्मी को भी हिरासत में लिया है. होटलों में सेक्स रैकेट संचालित होने की सूचना पर पुलिस टीम ने यह छापेमारी की थी.

देर शाम पुलिस हिरासत में ली गयी लड़कियों व चार अन्य आरोपियों से पूछताछ कर रही थी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की तैयारी चल रही थी. जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को सूचना मिली थी कि कोडरमा रेलवे स्टेशन के पास संचालित विभिन्न होटलों में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. इन होटलों में बाहर से लड़कियां मंगा कर सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा है.

सूचना पर डीएसपी मुख्यालय संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने होटलों में छापेमारी शुरू की. दोपहर में शुरू हुई छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया. टीम ने जानकी होटल, खालसा, सुदामा, ओमकार व मां अंबे में जांच की. हालांकि, इस दौरान सिर्फ होटल अंबे में दो लड़कियां व दो लड़का बरामद हुए. पकड़े गये युवकों में प्रदीप कुमार मंडल (पिता बंशीधर मंडल) व कुलदीप मंडल (पिता विशेश्वर मंडल) दोनों निवासी रेहाटांड़ नगर केशवारी थाना सरिया जिला गिरिडीह शामिल हैं.

लड़कियों में एक लड़की कभी सेक्टर पांच सॉल्ट लेक कोलकाता पश्चिम बंगाल, तो कभी रामगढ़ की रहने वाली बता रही है, जबकि दूसरी कोडरमा के बजरंग नगर मूल निवासी बेकोबार की रहने वाली है. पुलिस को बंगाल की लड़की ने पूछताछ में बताया है कि होटल मालिक विवेक द्वारा मोबाइल फोन पर बुलाये जाने पर वह होटल में आती है. पुलिस ने ऐसे में होटल मालिक विवेक कुमार (पिता स्व मदन प्रसाद) व एक कर्मी विपिन कुमार (पिता हीरालाल रविदास) को हिरासत में लिया है.

वहीं कोडरमा की लड़की के अनुसार पकड़े गये युवकों में एक युवक उसकी बहन का देवर है. वह एडमिट कार्ड लाने की बात कह कर होटल में आ गयी थी. छापेमारी दल में थाना प्रभारी द्वारिका राम समेत महिला पुलिस बल भी शामिल थी. डीएसपी मुख्यालय संजीव सिंह ने बताया कि दो लड़कियों व दो लड़कों के अलावा होटल मालिक व कर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें