अवैध शराब के खिलाफ छापामारी, चार गिरफ्तार

विभिन्न जगहों पर छापामारी अभियान चलाया

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 7:27 PM

कोडरमा बाजार. लोकसभा चुनाव को देखते हुए उपायुक्त के निर्देश के आलोक में उत्पाद अधीक्षक सुजीत कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ अलग-अलग टीमों द्वारा विभिन्न जगहों पर छापामारी अभियान चलाया गया़ अभियान के दौरान डोमचांच थाना क्षेत्र के सपही और पारहो, कोडरमा थाना क्षेत्र के नीरू पहाड़ी आदि जगहों पर छापामारी कर 90 लीटर देसी शराब जब्त की गयी. वहीं कई जगहों पर शराब की भट्ठियों व शराब बनाने के उपकरण को नष्ट किया गया़ अभियान के दौरान देसी शराब बनाने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया़ इनमें बलदेव साव, कैलाश तुरी, राजेश सिंह और खीरू साव शामिल हैं. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़ उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है

सतगावां में पुलिस ने मारा छापा

सतगावां. थाना पुलिस ने गुरुवार को ढाब मूसहरिया टोला में महुआ शराब के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता के नेतृव में चले इस अभियान में करीब 100 लीटर देसी महुआ शराब जब्त की गयी. हालांकि, पुलिस को देखते ही शराब के धंधे से जुड़े लोग मौके से फरार हो गये. थाना प्रभारी ने बताया कि ऐसे लोगों को चिह्नित किया गया है़ इसमें अशोक मुसहर, कृष्णा मुसहर, रामबालक मुसहर तथा अन्य लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है़ छापामारी में थाना प्रभारी के अलावा पवन कुमार, अशोक कुमार, रामदेव प्रसाद, शशिभूषण कुमार, मुसाफिर यादव व सुदामा प्रसाद आदि शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version