कोडरमा. धनबाद रेल मंडल अंतर्गत चलाए गए विशेष टिकट चेकिंग अभियान के दौरान धनबाद, बरकाकाना, सिंगरौली, गुमो, चंद्रपुर, कोडरमा स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा कर रहे यात्री, बिना बुक किये गये सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्री से 3 लाख 48 हज़ार 565 रुपये का जुर्माना वसूला गया़ इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक धनबाद व वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी है़ आरपीएफ ने अंग्रेजी शराब बरामद किया झुमरीतिलैया. कोडरमा आरपीएफ निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह, प्रधान आरक्षी नवीन कुमार, आरक्षी जितेंद्र कुमार, अशोक कुमार गुप्ता व आरपीएफ के बल सदस्यों ने गश्ती के क्रम में प्लेट फार्म संख्या 4/5 स्थित फुट ओवरब्रीज के नीचे से तीन व्यक्ति प्रवीण कुमार पिता शिवकुमार यादव, श्याम कुमार पिता अमृत यादव मंगरबिगहा थाना नवादा बिहार, दीपक कुमार पिता बाबुलाल यादव कुमुरूआ थाना रजौली जिला नवादा बिहार को संदेहस्पद स्थिति में गिरफ्तार किया़ उसके पास से 12 पीस इम्प्रियम ब्लू ब्लेंडर ग्रीन विस्हस्की, दो पीस रॉयल स्टैग प्रिमियम ब्लू, चार पीस रेड लेवल , चार पीस इकोनिंग व्हाइट विस्हस्की, एक पीस रॉयल स्टैग प्रिमियम विस्हस्की, 6 पीस इम्प्रियम ब्लू, 12 पीस ग्रीन विस्हस्की, 12 पीस इम्प्रियम ब्लू विस्हस्की कुल 61 शराब की बरामदगी की गयी़ आरपीएफ ने जब्त सूची बनाकर तीनों जप्तियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है