झुमरीतिलैया. देवी मंडप बंगाली मोहल्ला में आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिन श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर था. मौके पर श्रीपति पीठ के अष्टम पीठाधीश्वर जगद्गुरु राज गोपालाचार्य जी महाराज का भव्य सम्मान किया गया़ श्रीपति पीठ के अष्टम पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य राज गोपाल जी महाराज विशेष रूप से उपस्थित हुए़ इनका ओमनारयण चार्य जी द्वारा चरण धोकर पूजा की गयी. मौके पर राज गोपालाचार्य जी ने कथा वाचक स्वामी ओमनारायणाचार्य सुकदेव की उपाधि प्रदान की़ उन्होंने कहा कि जैसे वेदव्यास जी ने श्रीमद्भागवत की रचना की और उनके पुत्र सुकदेव जी ने इसे राजा परीक्षित को सुनाया. वैसे ही स्वामी ओमनारायणाचार्य ने अपनी कथा वाचन से श्रद्धालुओं को भक्ति और ज्ञान के सागर में डुबकी लगवायी कार्यक्रम का समापन महाआरती और भोग-प्रसाद वितरण के साथ हुआ़ श्रद्धालुओं ने हवन और आरती में भाग लिया़ आयोजन समिति ने घोषणा किया कि अगले वर्ष झुमरीतिलैया में चातुर्मास व्रत का आयोजन होगा़ इसके अलावा झुमरीतिलैया के देवी मंडप को झुमरीतिलैया की काली मईया का नाम देते हुए वहां एक विशेष बोर्ड लगाया जायेगा़ साथ ही, शहर में लक्ष्मी नारायण मंदिर के निर्माण की योजना पर भी चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है