जीवन में ऊंचाइयों को छूने के लिए नियमित पढ़ाई अनिवार्य : डीसी
मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 को लेकर बुधवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जिले के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी शामिल हुए.
कोडरमा बाजार. मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 को लेकर बुधवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जिले के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने किया. मौके पर उपायुक्त ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को सफलता के कई टिप्स दिये. उन्होंने कहा कि जितना समय परीक्षा के लिए बचा हुआ है उस पर अपनी इच्छाशक्ति के अनुसार एक प्लान कर नियमित पढ़ाई करें. जीवन में सफलता की ऊंचाइयों को प्राप्त करने का सबसे सशक्त माध्यम शिक्षा है. ऐसे में आपलोग पढ़ाई पर फोकस करें. शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे मानसिक, शारीरिक और आर्थिक विकास होता है. इसके पूर्व शिक्षकों और विशेषज्ञों द्वारा परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन को लेकर विस्तृत जानकारी दी गयी. परीक्षा की तैयारी, सवालों को हल करने सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं को विस्तार से समझाया. कार्यक्रम में डीईओ अविनाश राम, डीएसई अजय कुमार, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कंचन कुमारी, फिलो टीम के अरुण कुमार, राकेश कुमार, दीपेश कुमार, अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे.
मॉडल एकेडमी में हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
डोमचांच. न्यू कॉम्पलेक्स स्थित मॉडल एकेडमी में बुधवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर विद्यालय निदेशक अखिल सिन्हा ने स्वामी विवेकानंद को अतीत के भारत को भविष्य के भारत से जुड़ने वाले अद्भुत व्यक्तित्व का धनी महापुरुष बताया. प्रतियोगिता को छह समूहों में बांटा गया था. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भगिनी निवेदिता समूह के अंशिका कुमारी, प्रिया कुमारी, साक्षी कुमारी, अर्णव बनर्जी , द्वितीय अहिल्ला, बाई समूह के काजल कुमारी, सुहाना कुमारी, पीहु कुमारी, स्वीटी कुमारी ने प्राप्त किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के संचालिका संगीता सिन्हा, प्राचार्य विजय कुमार, बलराम वर्मा, विश्वजीत बनर्जी, किशोर कुमार सिन्हा, प्रीति शेखर, श्रुति सिन्हा, विद्या रानी, सूरज कुमार, पंकज कुमार, मुकेश पांडेय आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है