28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गर्मी और लू को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क

लू चलने से जहां जन जीवन पूरी तरह प्रभावित है

कोडरमा. पिछले चार दिनों से जिले में पड़ रही भीषण गर्मी और लू चलने से जहां जन जीवन पूरी तरह प्रभावित है, वहीं इस गर्मी में लोगों को पेयजल सहित अन्य समस्याओं का सामना न करना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन ने गंभीरता दिखायी है़ डीसी मेघा भारद्वाज ने नगर पर्षद झुमरीतिलैया, नगर पंचायत कोडरमा व डोमचांच के प्रशासक के साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल झुमरीतिलैया के कार्यपालक अभियंता और सभी बीडीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है़ डीसी ने कहा है कि किसी भी क्षेत्र में पीने के पानी का संकट न हो, इसका ख्याल रखा जाये. डीसी के निर्देश के आलोक में नगर निकाय क्षेत्रों में जगह-जगह शीतल पेयजल की व्यवस्था की गयी है और जिन क्षेत्रों में पानी की समस्या है, उन सभी क्षेत्रों में टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है़ इसके अलावा प्री मानसून को लेकर शहरी क्षेत्रों में नालों व अन्य स्थानों की साफ-सफाई की जा रही है़ साफ-सफाई कार्य में लगे सफाई कर्मियों के लिए सत्तू व ओआरएस घोल की व्यवस्था की गयी है़ इसके अलावा नगर पंचायत कोडरमा अंतर्गत बरसोतियाबार स्थित आश्रय गृह में आम लोगों के लिए गर्मी से बचाव के लिए शीतल पेयजल, सत्तू और ओआरएस घोल की नि: शुल्क व्यवस्था की गयी है़ दूसरी ओर, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा खराब चापानलों को युद्ध स्तर से ठीक किया जा रहा है़ भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल की समस्या से निदान और नलकूपों की मरम्मत समय पर हो, इसके लिए विभाग ने जिला नियंत्रण कक्ष का भी गठन किया है़ समस्या है, तो यहां करें संपर्क डीसी के निर्देश पर गठित जिला नियंत्रण कक्ष के अलग-अलग नंबरों पर लोग संपर्क कर सकते हैं पानी खास कर चापानल खराब होने से संबंधित समस्या को लेकर कोडरमा/डोमचांच/सतगावां प्रखंड के लिए 7903724526 और चंदवारा/जयनगर/मरकच्चो के लिए 9835930450 मोबाइल नंबर जारी किया गया है़ इसके अलावा कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के नंबरों पर भी लोग संपर्क कर सकते हैं. जयनगर प्रखंड के लिए 7033773207, चंदवारा प्रखंड के लिए 8969448444, मरकच्चो प्रखंड के लिए 8084416065, नगर पर्षद झुमरीतिलैया के लिए 7352463445, डोमचांच प्रखंड के लिए 9891265309, सतगावां प्रखंड के लिए 7250105348 और कोडरमा प्रखंड के लिए 9471329527 मोबाइल नंबर शामिल है़ चापानल खराब होने पर उक्त संपर्क नंबरों पर शिकायत की जा सकती है़ डीसी ने लोगों की शिकायतों पर त्वरित गति से कार्य करते हुए शिकायत का निस्तारण करने की बात कही है़ डीसी की अपील, अनावश्यक घर से बाहर न निकलें इधर, डीसी मेघा भारद्वाज ने लोगों से अपील की है कि भीषण गर्मी व लू से बचाव के लिए सावधानी बरतें. ओआरएस का नियमित सेवन करें, अनावश्यक घर से बाहर न निकलें. जरूरी होने पर ही घर से निकलें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें