ट्रक के इंजन के पास फंसे अजगर का रेस्क्यू

तिलैया थाना क्षेत्र के टीओपी गली की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 9:50 PM
an image

कोडरमा. तिलैया थाना क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड के पास टीओपी गली में सोमवार को एक ट्रक के इंजन के पास बड़ा अजगर बुरी तरह फंस गया़ ट्रक में अजगर के फंसे होने की सूचना जैसे ही आसपास के लोगों को मिली सनसनी फैल गयी. देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी. बाद में इसकी जानकारी वन विभाग को दी गयी, तो विभाग की टीम मौके पर पहुंची व किसी तरह अजगर का रेस्क्यू किया़ विभाग की टीम अजगर का रेस्क्यू करने के बाद अपने साथ ले गयी. जानकारी के अनुसार एक ट्रक रविवार रात को ही पुराना टीओपी के पास स्थित एक मकान से सामान लोड करने आया था, पर रात में सामान नहीं लोड होने पर पास की गली में ट्रक चालक ट्रक खड़ा कर सो गया़ सुबह करीब आठ बजे ट्रक चालक बादल ट्रक लेकर उक्त मकान के पास सामान लोड करने के लिए वाहन को बैक कर रहा था़ इसी दौरान उसकी नजर इंजन के पास फंसे बड़े अजगर पर पड़ी़ अजगर के फंसे होने की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को लगी यह खबर आम हो गयी और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू किया़ ट्रक चालक बादल ने बताया कि वह हजारीबाग में सामान अनलोड कर तिलैया से सामान लोड करने आया था़ इंजन के पास अजगर कैसे और कब फंस गया मुझे पता ही नहीं चला़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version