सांस्कृतिक झलक पेश करने की तैयारी में रितु
जग्गनाथ जैन कॉलेज झुमरीतिलैया की छात्रा और एनसीसी कैडेट रितु सिंह ने अपनी मेहनत और लगन से झारखंड और बिहार का नाम रोशन किया है़
26कोडपी53 रितु सिंह़ झुमरीतिलैया : जग्गनाथ जैन कॉलेज झुमरीतिलैया की छात्रा और एनसीसी कैडेट रितु सिंह ने अपनी मेहनत और लगन से झारखंड और बिहार का नाम रोशन किया है़ रितु इस बार गणतंत्र दिवस परेड के लिए संभावित प्रतिभागियों में शामिल हैं और प्रधानमंत्री के समक्ष बिहार-झारखंड की सांस्कृतिक झलक पेश करने के लिए पूरी तैयारी कर रही है़ रितु ने एनसीसी में 11वीं कक्षा से ही प्रवेश लिया था और डिफेंस में करियर बनाने का सपना देखा़ बी सर्टिफिकेट एग्जाम पास करने के बाद रितु ने जेजे कॉलेज में दाखिला लिया़ अब तक रितु 8 से अधिक एनसीसी कैंपों में हिस्सा ले चुकी है़ उन्होंने विभिन्न एनसीसी बटालियन के तहत धनबाद, कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़ और ग्रिजली सैनिक स्कूल समेत झारखंड की विभिन्न बटालियनों में आयोजित प्रतियोगिताओं में 700-800 कैडेट्स के बीच शीर्ष स्थान हासिल किया़ चुनौतीपूर्ण है चयन प्रक्रिया गणतंत्र दिवस कैंप (आरडीसी) के लिए चयन प्रक्रिया बेहद चुनौतीपूर्ण रही़ रितु ने रांची और हजारीबाग में आयोजित आईजीजीबीसी कैंप में शानदार प्रदर्शन किया़ इन कैंपों में झारखंड और बिहार के छह ग्रुप पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, रांची और हजारीबाग से 210 कैडेट्स चुने गए़ कोडरमा से केवल तीन कैडेट्स ने अपनी जगह बनाई़ इसके बाद पटना में आयोजित आरडी-1 कैंप में 210 कैडेट्स में से 78 का चयन हुआ़ आरडी-2 में यह संख्या घटकर 53 रह गई और आरडी-3 में केवल 44 कैडेट्स ने जगह बनाई़ रितु ने हर चरण में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया़ पटना में होगा अंतिम चयन अब पटना में होने वाले आरडी लॉन्चिंग कैंप में अंतिम चयन प्रक्रिया होगी, जिसमें कुल 35 कैडेट्स का चयन किया जाएगा़ ये कैडेट्स सीधे पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगे़ रितु को पूरा भरोसा है कि वह इस टीम का हिस्सा बनेंगी और देशभर के सामने बिहार-झारखंड की कला और संस्कृति को प्रस्तुत करने का मौका पायेंगी़ रितु ने कहा कि एनसीसी ने उन्हें आत्मविश्वास दिया और उनके सपनों को साकार करने का मार्ग दिखाया़ वह पूरी मेहनत कर रही है और उम्मीद है कि पटना में अंतिम चयन में जगह बनायेगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है