इंटर में आरएलएसवाइ कॉलेज के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
इंटर में आरएलएसवाइ कॉलेज के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
झुमरीतिलैया : जैक द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट के तीनों संकाय (कला, विज्ञान व वाणिज्य) की परीक्षा में रामलखन सिंह यादव इंटर कॉलेज झुमरीतिलैया के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. विज्ञान संकाय में गोपाल यादव 436 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बने. वहीं निरंजन यादव 425 अंक के साथ चौथे, संजय यादव 424 अंक के साथ पांचवें, सुमन सिंह 419 अंक के साथ सातवें, राज वर्णवाल व शंकर साव 413 अंक के साथ संयुक्त रूप से नौंवे व संजय कुमार 412 अंक के साथ जिले में दसवें स्थान पर रहे.
विज्ञान संकाय में 284 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. संकाय के 82 प्रतिशत छात्र सफल रहे. वहीं वाणिज्य संकाय में 19 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से सफल रहे. प्रियांशु कुमारी ने 389 अंक हासिल कर जिले में दसवां स्थान हासिल किया. कला संकाय में 79 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. प्राचार्य हलदर प्रसाद ने कहा कि शिक्षकों व छात्रों के कठिन परिश्रम से हमेशा ही परिणाम बेहतर रहा है. उन्होंने सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी.
विद्यार्थियों की सफलता पर सांसद अन्नपूर्णा देवी, विधायक डॉ नीरा यादव, कालेज के सचिव अजय प्रताप सिंह, शिक्षक प्रतिनिधि प्रो कमलेश कमल, प्रो उमेश प्रसाद सिंह, डॉ जितेंद्र बहादुर, प्रो आरके गुप्ता, प्रो आरपी केसरी, प्रो पीएल यादव, प्रो नीता कुमारी, प्रो एस जोजो, प्रो एसके पटेल, प्रो दिनेश यादव, प्रो नित्यानंद प्रसाद, प्रो पीएन सिन्हा, प्रो उषा कमल, प्रो चंदन कुमार, प्रो अभिषेक रंजन, मो मोजिब फैज, प्रो सविता कुमारी, ललन यादव, नीरज सिंह, कौलेश्वर प्रसाद, विशेश्वर यादव, सूरज अली, रामचंद्र यादव, विशुनदेव प्रसाद, विजय यादव, नयन सिंह आदि ने बधाई दी है.
Post by : Pritish Sahay